- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- खेसारी लाल यादव की हरकत से सपना चौहान की 'कमर' में हुआ दर्द, वायरल हुआ वीडियो
खेसारी लाल यादव की हरकत से सपना चौहान की 'कमर' में हुआ दर्द, वायरल हुआ वीडियो
- FB
- TW
- Linkdin
खेसारी लाल यादव ने सपना चौहान को किया किस
खेसारी को डांस करते देखना दर्शकों को बेहद पसंद है। बीते दिनों खेसारी लाल यादव और सपना चौहान का नया सांग रिलीज हुआ है, ‘कमर’ टाइटल का ये गाना फैंस को बहुत पसंद आया है । इसमें खेसारी और सपना चौहान ने रोमांटिक सीन फिल्माए हैं।
खेसारी लाल यादव कर रहे शरारत
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार में शुमार किए जाते हैं । उनके गानों को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है । वही उनकी अपनी को- एक्ट्रेस के साथ शरारत सभी को पसंद आती है।
रुठने-मनाने का चल दौर
खेसारी इंडस्ट्री का सबसे पॉप्युलर चेहरा हैं। भोजपुरी डीवा सपना चौहान के साथ उनका लेटेस्ट गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खेसारी लाल और सपना चौहान इस सांग में रोमांस और किस करते नजर आते हैं । दोनों का हॉट कनेक्शन दर्शक नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं ।
सपना चौहान ने बेडरूम में दिए हॉट सीन
खेसारी लाल और सपना चौहान का न्यू सांग 'कमर' का हॉट डांस मूव्स का वीडियो वायरल हो गया है। इस कपल के एनर्जेटिक और रोमांटिक डांस को अब तक 421,013 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं ।
खेसारी, सपना चौहान ने दिखाए धांसू डांस मूव्स
सपना चौहान के बोल्ड लुक पर खेसारी लाल फिदा हैं । भोजपुरी एक्ट्रेस यलो ब्लिंग साड़ी के अलावा डेनिम शर्ट और शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं, जबकि खेसारी लाल सफेद टी-शर्ट, ट्राउजर और नाइट सूट में धांसू डांस मूव्स दिखा रहे हैं ।
खेसारी के साथ सपना की ज़बरदस्त कैमेस्ट्री
भोजपुरी म्यूज़िक और वीडियो दर्शकों के बीच बेहद पॉप्युलर हैं। इस इंडस्ट्री में हर दिन कई गाने हिट जाते हैं। इस गाने को देखने के लिए दर्शकों में खासा रोमांच है।
धमाल मचा रहा गाना
इस गाने में खेसारी लाल यादव से सपना चौहान अपने कमर दर्द की बात करती हुई कराह रही हैं। वहीं एक्टर उन्हें प्यार करने के लिए मनाते हुए नजर आ रहे हैं।रोमांटिक सांग में दोनों की सिजलिंग कैमिस्ट्री सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है । इस गाने को खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने अपनी आवाज़ें दी हैं। दोनों की कशिश भरा ये गाना धमाल मचा रहा है ।
ये भी देखें :
PHOTOS: एक गलती और मिस यूनिवर्स बनते बनते रह गईं महेश बाबू की पत्नी, आखिर क्या था वो सवाल