- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- दिव्या रल्हन ने हॉट अदाएं दिखाते हुए छलकाई गगरी, रिलीज होते ही वायरल हुआ VIDEO
दिव्या रल्हन ने हॉट अदाएं दिखाते हुए छलकाई गगरी, रिलीज होते ही वायरल हुआ VIDEO
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा अपने गाने को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से वे इस वीकेंड धमाकेदार गाना 'गगरी' लेकर आए हैं, जो रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है। पढ़ें गाने के बारे डिटेल तस्वीरों के साथ…

राकेश मिश्रा का यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल और एंटरटेनिंग है। राकेश मिश्रा ने इस गाने को खूबसूरत आवाज की मलिका प्रियंका सिंह के साथ गया है, जिसकी ऑडियंस सराहना कर रही है और इस गाने को खूब व्यूज भी मिल रहे हैं।
गाने की मेकिंग भी बेहद खास और नायाब है जो दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।राकेश मिश्रा के इस गाने के वीडियो में उनके साथ निभा रही हैं दिव्या रल्हन, जो कि भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की नई सनसनी हैं। (गाना देखने के लिए क्लिक करें)
गाने में राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री उनके साथ दर्शकों को खूब भा रही है इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि "गाना मजेदार है और मजेदार है इसकी मेकिंग। इसलिए मैं अपने चाहने वालों से उम्मीद करूंगा कि वे इस गाने को खूब बड़ा बनाएं और अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें।"
राकेश मिश्रा ने कहा कि "वह हर बार गाने में विविधता के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत होते हैं ताकि मनोरंजन का वाइव सकारात्मक रहे और लोग गाने को पसंद कर इस बार-बार सुने।"
राकेश मिश्रा ने कहा कि "इस गाने को हमने बेहद संजीदगी से बनाया है। गीत संगीत के साथ-साथ इसके वीडियो की मेकिंग भी आपको खास नजर आने वाली है। इसलिए इस गाने को खूब प्यार दे और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों और दोस्तों को शेयर करें।"
राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने पर भोजपुरी के ऑडियंस से रील्स बनाने की भी अपील की।
राकेश मिश्रा का गाना 'गगरी' आईएफए म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके म्यूजिक वीडियो में दिव्या रहालन अपनी मादक अदाओं के साथ नजर आ रही हैं। गाने के गीतकार आजाद सिंह है और संगीतकार विशाल सिंह। गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं, जबकि निर्देशक आशीष सत्यार्थी और डीओपी राहुल यादव हैं। कोरियोग्राफर अनुज मौर्य और वीएफएक्स विवेक एडिटर हैं।
और पढ़ें…
दूसरे शनिवार ये 10 मूवीज रहीं सबसे कमाऊ, टॉप 2 में SRK की फिल्म नहीं
TV के 9 सबसे महंगे स्टार, 'अनुपमा' रुपाली गांगुली टॉप 2 में नहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।