- Home
- Entertianment
- Bollywood
- किसी की हुई आधी शूटिंग तो कोई डिब्बा बंद, अब तक अटकी है आमिर खान की 8 फिल्में
किसी की हुई आधी शूटिंग तो कोई डिब्बा बंद, अब तक अटकी है आमिर खान की 8 फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान 59 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1965 में मुंबई में हुआ था। आमिर ने कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी जो कभी रिलीज नहीं हुई। इनमें से कुछ की आधी शूटिंग भी हो चुकी थी। जानते हैं इनके बारे में...
| Published : Mar 14 2024, 07:00 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आमिर खान ने डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म टाइम मशीन की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग होने के बाद यह डिब्बा बंद हो गई। हालंकि, ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह सामने नहीं आ पाई। फिल्म में आमिर के साथ रवीना टंडन थी।
खबरों की मानें तो डायरेक्टर राजकुमार संतोषी आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर और सनी देओल को लेकर महाभारत नाम से फिल्म बनाने वाले थे। हालांकि, फिल्म किसी वजह से फ्लोर पर ही नहीं आ पाई।
केएम नानावटी केस पर बेस्ड एक फिल्म आमिर खान बनाना चाहते थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी रिचर्स भी की थी। कहा जाता है कि किसी कारण से उन्हें यह प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा।
आमिर खान और अमिताभ बच्चन रिश्ता नाम की एक फिल्म में साथ काम करने वाले थे। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही डिब्बा बंद हो गई। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए माधुरी दीक्षित को लिया जाना था।
जैकी श्रॉफ और भाग्यश्री के साथ आमिर खान ने नया सावन नाम की एक फिल्म भी साइन की थी। कहा जाता है कि फाइनेंशियल प्रॉब्लम की वजह से फिल्म आगे ही नहीं बढ़ पाई।
कहा जाता है कि आमिर खान और करीना कपूर को लेकर लज्जो नाम की फिल्म बनने वाली थी। लेकिन मूवी राइट्स के इश्यू की वजह से यह फिल्म भी डिब्बा बंद हो गई।
शहजादे नाम की फिल्म भी आमिर खान ने साइन की थी, जिसमें उनके साथ चंकी पांडे थे। खबरों की मानें तो आमिर को लगा कि चंकी का रोल उनसे बेहतर है और उन्होंने फिल्म छोड़ दी। बाद में फिल्म दूसरी स्टारकास्ट और नाम के साथ बनी।
आमिर खान ने चेतन आनंद की फिल्म तख्त-ओ-ताज साइन की थी, जिसमें लीड रोल के लिए माधुरी दीक्षित को लिया जाना था। कहा जाता है कि फिल्म शुरू होने से पहले चेतन आनंद की तबीयत बिगड़ गई और फिल्म डिब्बा बंद हो गई।