सार

Aamir Khan Birthday. बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट यानी आमिर खान 60 साल के हो गए हैं। आमिर का जन्म 1965 में मुंबई में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनकी 8 खास हीरोइनों के बारे में कि वो कहां हैं और क्या कर रही हैं।

 

Aamir Khan Actresses. बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) 60 साल के हो गए हैं। 1965 में मुंबई में जन्म आमिर के जन्मदिन का जश्न काफी पहले ही शुरू हो चुका है। बता दें कि आमिर फिल्मी खानदान ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उन्हें कम उम्र में फिल्मों में काम करने का मौका मिला। कम हो लोग जानते हैं कि 1973 में आई धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म यादों की बारात में आमिर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। ये फिल्म उनके चाचा नासीर हुसैन ने बनाई थीं। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 1988 में आई कयामत से कयामत तक थी, जिसमें उनकी हीरोइन जूही चावला थी। आमिर के जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी 8 खास हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।

खूब हिट हुई आमिर खान-जूही चावला की जोड़ी

फिल्म कयामत से कयामत तक के बाद आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी लगातार कुछ फिल्मों में नजर आई, लेकिन कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई। हालांकि, बाद में आमिर-जूही की हम है राही प्यार के और इश्क जैसी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद दोनों कभी साथ में नजर नहीं। जूही की बात करें तो वे अब फिल्मों में कम ही दिखाई देती हैं। वे बिजनेस के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर है। इसमें शाहरुख खान उनके पार्टनर हैं। आपको बता दें कि जूही देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 4600 करोड़ की मालकिन हैं।

माधुरी दीक्षित-करीना कपूर के साथ आमिर खान ने 2-2 फिल्में

आमिर खान ने माधुरी दीक्षित-करीना कपूर के साथ 2-2 फिल्मों में काम किया। माधुरी के साथ आमिर फिल्म दिल में नजर आए, जो ब्लॉकबस्टर रही। दोनों की साथ में दूसरी फिल्म दीवाना मुझसा नहीं बुरी तरह से फ्लॉप रही। वहीं, करीना के साथ आमिर तलाश और 3 इडियट्स में नजर आए। आपको बता दें कि माधुरी-करीना दोनों अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

इन हीरोइनों के साथ एक-एक फिल्म में नजर आमिर खान

आमिर खान ने करिश्मा कपूर, आयशा जुल्का, ट्विंकल खन्ना, काजोल, प्रिटी जिंटा के साथ एक-एक फिल्में की। काजोल, प्रिटी, करिश्मा तो फिल्मों में एक्टिव हैं। वहीं, ट्विंकल बिजनेसवुमन है। वे इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस करती हैं। साथ ही प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती हैं। इसके अलावा वे राइटर भी हैं। उनकी लिखी कई बुक्स मार्केट में आ चुकी हैं। बात आयशा की करें तो वे भी बिजनेस करती हैं। वे अपने पति के साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन कंपनी, क्लोथिंग लाइन, स्पा और रिजॉर्ट चलाती हैं और करोड़ों की कमाई करती हैं। उन्होंने पति के साथ मुंबई से लेकर गुजरात तक कई कमर्शियल और इंडस्ट्रीयल प्रोजेक्ट बनाए गए हैं। उन्होंने जानवरों के वेलफेयर के लिए अपना फाउंडेशन भी शुरू किया है।