Sitaare Zameen Par Day 24 Collection: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज को 24 दिन हो गए हैं और ये अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में आमिर की 5 कमाऊ मूवीज को भी पछाड़ दिया है। 

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) ने उन्हें एक बार फिर सक्सेस दिलाई है। लंबे समय बाद आमिर का सितारा बॉक्स ऑफिस पर चमकता नजर आ रहा है। इसी बीच उनकी फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज को 24 दिन पूरे हो गए है और फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। जबकि बीते शुक्रवार दो फिल्में मालिक और आंखों की गुस्ताखियां रिलीज हुई, लेकिन इससे आमिर की फिल्म के कलेक्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। वहीं, सितारे जमीन पर ने 24वें भी शानदार कमाई की। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपने चौथे रविवार 3 करोड़ का बिजनेस किया है।

कैसा रहा आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का कलेक्शन

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए 10.7 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 20.2 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन तो फिल्म ने कमाल ही कर दिया। मूवी ने 27.25 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन किया। सितारे जमीन पर ने पहले वीकेंड 88.9 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे वीकेंड फिल्म की कमाई 46.5 करोड़ रही। तीसरे वीकेंड फिल्म ने 18.95 करोड़ का कारोबार किया। 22वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन करोड़ से लाख पर गया और इसने 9 लाख कमाई। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिर रफ्तार पकड़ी और 23वें दिन 2.5 करोड़ कमा डाले। वहीं, 24वें दिन फिल्म की कमाई 3 करोड़ रही। सितारे जमीन पर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 160 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म अभी भी पसंद की जा रही है। सबसे ज्यादा ऑक्यूपेसी शाम के शो में 65.70 फीसदी है।

ये भी पढ़ें...क्या Bigg Boss 19 में धमाल मचाएगा 3 शादी-2 तलाक लेने वाला हीरो, मिला है तगड़ा ऑफर

सितारे जमीन पर आमिर खान की 5 फिल्मों से निकली आगे

आपको बता दें कि फिल्म सितारे जमीन पर ने आमिर खान की हिंदी में नेट कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में से 5 को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। सितारे जमीन पर ने हिंदी में नेट 159.36 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब ये फिल्म आमिर की लाल सिंह चड्ढा (61.12 करोड़), तारे जमीन पर (62.95 करोड़),तलाश (93.61 करोड़), गजनी (114 करोड़), ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (145.55 करोड़) से आगे निकल निकल गई है।