Aamir Khan अब मुंबई के पाली हिल, बांद्रा पश्चिम के विल्नोमोना अपार्टमेंट में 24.5 लाख रुपये महीने के रेंट पर रहेंगे। वे विर्गो सोसाइटी में 12 अपार्टमेंट के मालिक हैं, जिन्हें वे नवीनीकरण के कारण खाली करेंगे।
Aamir Khan Move To An Apartment: आमिर खान अब रेंट के अपार्टमेंट विल्नोमोना (Wilnomona ) में रहेंगे। ये प्रीमियम रेसीडेंसल बिल्डिंग मुंबई के पूजा कासा से महज 750 मीटर की दूरी पर है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने परिवार के साथ पूजा कासा में ही रहे रहे हैं। उनके प्रतिष्ठित बंगले, मन्नत का नवीनीकरण (renewal) चल रहा है। बताया जा रहा है कि आमिर, जो विर्गो सोसाइटी में 12 अपार्टमेंट के मालिक हैं, वे भी अपने अपने घर को फिर से सजा-संवार रहे हैं। इस वजह से उन्होंने ये परिसर खाली किया है।
आमिर खान रेंट के घर के लिए चुकाएंगे हर महीने इतने लाख
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके, पाली हिल में 24.5 लाख रुपये मंथली रेंट ए पर चार अपार्टमेंट लीज पर लिए हैं। Zapkey.com द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है। यहां साफ कर दें कि विर्गो कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी ( Virgo Cooperative Housing Society ) का रिन्यूल चल रहा है, जहां आमिर खान के कई अपार्टमेंट हैं। इस रिकंस्ट्रक्ट इमारत में कथित तौर पर हाई लेवल के रियल एस्टेट सेगमेंट में अल्ट्रा-लक्ज़री, सी फेसिंग अपार्टमेंट शामिल होंगे, जिनकी कीमतें 1 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट से भी ज़्यादा होने की संभावना है। नए प्रोजेक्ट में कुछ यूनिट की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान विर्गो सोसाइटी में लगभग 12 अपार्टमेंट के मालिक हैं। जिसमें वो और उनकी फैमिली रहती है।
आमिर खान ने चुकाई रजिस्ट्रेशन फीस
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मई 2025 से मई 2030 तक पांच वर्षों के लिए नए लीज़ एग्रमेंट में 45 महीने की लॉक-इन टाइम शामिल है। दस्तावेज़ों के अनुसार, लीज़ का ऑफिशियल रजिस्ट्रेशनण 20 मई, 2025 को हुआ, जिसमें 4 लाख रुपये से अधिक की स्टाम्प ड्यूटी और 2,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा किया गया। चारों अपार्टमेंट के लिए सेफ्टी राशि 1.46 करोड़ रुपये से अधिक है। किराए में सालाना 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकेगी।
