सार

अभिषेक बच्चन कहते हैं कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग सिर्फ अटेंशन पाने के लिए उनकी बेटी को ट्रोल करते हैं। यह सब देखने के बाद उन्हें जहां भी जरूरी लगेगा वो इस पर बाउंड्री खींच देंगे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो ट्रोलर्स को उनकी बेटी आराध्या के बारे में कुछ भी चर्चा करने की इजाजत नहीं देते हैं। अभिषेक का कहना है कि उनकी फैमिली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है, लेकिन वो अपनी बेटी के लिए एक बाउंड्री खींचना चाहते हैं। 

मुझे लगता है कि ट्रोलर्स पर एक बाउंड्री खींचने की जरूरत है

अभिषेक ने कहा, 'मेरी बेटी बॉन्ड से बाहर है। मैं आपको अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उस पर चर्चा करने की स्वतंत्रता नहीं देता। यह कुछ ऐसा है जिसमें मैं शामिल नहीं होना चाहता और अगर मुझे लगता है कि कोई सीमा खींचने की जरूरत है, तो मैं वह खींचूंगा। अगर मुझे कोई ऐसी चीज मिलती है, जो उन लिमिट्स को पार करती है, तो मैं अपनी नाराजगी जरूर व्यक्त करूंगा क्योंकि जवाब देना मेरा अधिकार है।

आपको बता दें अभिषेक की 11 साल की बेटी आराध्या को अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स किसी न किसी वजह से ट्रोल करते रहते हैं। कभी लोग आराध्या के बारे में फेक खबर फैलाते हैं, तो कभी जब वो अपनी मां ऐश्वर्या के साथ नजर आती हैं तो इस पर उन्हें उल्टा सीधा सुनाते हैं।

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट

अभिषेक ने 2000 में जे. पी. दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि साल 2000-2004 तक 4 सालों में अभिषेक ने 17 फ्लॉप फिल्में की थीं। इसका कारण ये था कि अभिषेक बिना स्क्रिप्ट पर ध्यान दिए सीधे फिल्म साइन कर लेते थे। लेकिन साल 2004 में फिल्म 'धूम' में काम करने के बाद उनका करियर चमक उठा और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभिषेक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'द बिग बुल', 'घूमर' और 'एसएसएस7' में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

गिन्नी से शादी के बाद 35 लोगों के साथ हनीमून पर गए थे कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने खुद सुनाया मजेदार किस्सा