सार
पामेला चोपड़ा के निधन से अमिताभ बच्चन को गहरा सदमा पहुंचा है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया और उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। इस मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार पामेला के घर भी पहुंचा था। अब पामेला के निधन के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने पामेला के साथ बिताए अच्छे मोमेंट्स को भी फैंस के साथ शेयर किया है।
पामेला के निधन की खबर सुनकर शॉक रह गए थे बिग बी
अमिताभ बच्चन हाल ही में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान पसली की चोट से उबरे थे। उन्होंने इस फिल्म पर फिर से काम शुरू कर दिया था। उन्होंने शूटिंग के पहले दिन के बारे में बताते हुए अपने ब्लॉग में लिखा कि वो फिल्म का पहला सीन ही शूट कर रहे थे जब उन्हें यह खबर मिली। इसे सुनने के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे उनकी लाइफ में सब कुछ रुक गया हो।
एक-एक करके वो सभी हमें छोड़कर चले गए- अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने लिखा,' शूटिंग के बीच में यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन की खबर सुनकर मानो मेरी जिंदगी ठहर सी गई। मैंने उनके साथ खूब वक्त बिताया है। फिल्म मेकिंग, संगीत बैठकें और बाहर के घरेलू मिलन समारोह, सब एक सांस में चले गए। एक-एक करके वो सभी हमें छोड़कर चले गए।'
जीवन बहुत आकस्मिक और कठिन है- अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं, 'वो सभी सुखद समय के साथ चले गए। पहले दिन की इस कठिन परीक्षा के बाद यश जी के घर पहुंचना, परिवार से मिलना और बीते दिन के उन सभी सालों को एक बार फिर से जीना। जीवन बहुत आकस्मिक और कठिन है।'
अमिताभ ने YRF की कई फिल्मों में किया है काम
पामेला के निधन की खबर सुनते ही अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के साथ चोपड़ा आवास पहुंचे थे। एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें पामेला के बेटे आदित्य की पत्नी, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बिग बी को घर के दरवाजे तक छोड़ने भी गई थीं। आपको बता दें अमिताभ ने वाईआरएफ की कई फिल्मों में काम किया है, खासकर 'कभी कभी में', जिसे खुद पामेला ने लिखा था।