सार
सारा अली खान को लोग मंदिर जाने की वजह से जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब इस पर सारा अली खान का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर मंदिर के दर्शन करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते रहते हैं। सारा हाल ही में बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए इंदौर के फेमस खजराना गणेश मंदिर गई थीं। उसके बाद वो उज्जैन में महाकाल मंदिर भी दर्शन करने पहुंची थीं। हालांकि अब इस पर सारा अली खान ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि यह उनकी पर्सनल चॉइस है।
सारा अली खान ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद
सारा ने पूछा गया कि क्या आप लोगों की बातों में आकर पूजा बंद कर देंगी। इस पर सारा ने कहा, अगर में पूजा करती हूं और उन्हें यह अच्छा लगता है, तो ठीक है। और अगर नहीं लगता है तो ऐसा नहीं है कि कहीं नहीं जाऊंगी, ये मेरा व्यक्तिगत मामला है।'
सारा ने आगे कहा, 'लोगों की आदत होती है कि जो भी चीज उन्हें एंटरटेन करती हैं, वो उसके बारे में बात करते हैं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है, जरूरी यह है मेरा काम बोलना चाहिए। मैंने 'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस बाद खुद के बारे में चीजें पढ़ीं, जिनमें मेरे गाने, विक्की के साथ केमिस्ट्री, बॉक्स ऑफिस नंबरों के बारे में बात की गई थी, लोग मेरी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसलिए अगर कोई मुझे ट्रोल कर रहा है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं दिल लगाकर काम करती हूं और ऑडियंस को यह काम अच्छा लगना चाहिए, मैं बस यह चाहती हूं।'
सारा ने 'केदारनाथ' से की थी करियर की शुरुआत
सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में सारा ने हिंदू पुजारी की बेटी का रोल प्ले किया था, वहीं सुशांत ने एक मुस्लिम कुली जबर्दस्त किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। इसके बाद सारा ने कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। सारा अली खान को आखिरी बार रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसने भी ताबड़तोड़ कमाई की।