सार

'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर लवी पजनी को भी फिल्म के डायलॉग्स अच्छे नहीं लगे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा मैं भी मेकर्स से बहुत नाराज हूं क्योंकि मैं एक हिंदू हूं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का जब से टीजर रिलीज किया गया, तब से यह फिल्म विवादों में ही है। लोगों को फिल्म के डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं, तो कुछ को राम और माता सीता के मॉडर्न लुक। इस वजह से देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और इसके डायलॉग्स भी बदले गए। इस बीच 'आदिपुरुष' में 'कुंभकर्ण' का रोल निभाने वाले एक्टर लवी पजनी ने भी फिल्म में दिखाए डायलॉग्स पर निराशा जाहिर की है।

'आदिपुरुष' में 'कुंभकर्ण' ने फिल्म के डायलॉग्स पर कही बड़ी बात

'आदिपुरुष' में 'कुंभकर्ण' की भूमिका निभाने वाले एक्टर लवी पजनी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जहां तक फिल्म के ​​डायलॉग्स का सवाल है, हर किसी की तरह मैं भी मेकर्स से नाराज हूं क्योंकि मैं भी एक हिंदू हूं।’

View post on Instagram
 

 

फिल्म का हिस्सा होने के बावजूद इसकी आलोचना करने पर उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर जो भी आपको डायरेक्ट करता है वो जो भी कहता है आपको वैसा ही करना होता है। आप अंडर कॉन्ट्रैक्ट होते हो। उस टाइम पर जो फिल्म बनती है वो पार्ट्स में बनती है और किसी को नहीं पता होता है कि ऑन स्क्रीन क्या जाने वाला है। बाद में इसका स्क्रीनप्ले क्या होगा। एक हिंदू होने के नाते डायलॉग्स से मुझे भी ठेस पहुंची है।'

'आद‍िपुरुष' ने 10 दिन में कर ली 450 करोड़ की कमाई

आदिपुरुष अब बदले हुए डायलॉग्स के साथ सिनेमाघरों में चल रही है, लेकिन फिल्म का क्रेज बहुत कम है। इसे लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। हालांकि, डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका में मनोज को प्रतिवादी के रूप में शामिल करने के आवेदन को अनुमति दे दी। इस संबंध में कोर्ट ने उन्हें नोटिस भी जारी किया।

आपको बता दें इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद भी 'आद‍िपुरुष' ने अब तक 450 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अब तक 400 करोड़ से अधिक कमाई का दावा कई दिन पहले कर दिया था।

और पढ़ें..

लाख छुपाने के बावजूद पकड़ी गई भूमि पेडनेकर की चोरी, बॉयफ्रेंड के साथ इस हाल में हुईं स्पॉट