सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 गुजर गया और नया साल 2025 आ गया। देश-दुनिया में नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया। आम से खास तक ने नए साल का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नए साल का स्वागत पूरी शिद्दत के साथ। कईयों ने सोशल मीडिया के जरिए 2025 का स्वागत करते हुए फैन्स और चाहने वालों को शुभकामनाएं दी। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन से लेकर मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी सहित कई स्टार्स ने खास अंदाज में 2024 को अलविदा कहा है और नए साल का जश्न मनाया। बिग बी ने अपनी पोस्ट से फैन्स में जोश भर दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 2025 जिंदाबाद।
बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अंदाज में किया 2025 का स्वागत
बॉलीवुड सेलेब्स जश्न मनाने के साथ सोशल मीडिया के जरिए नए साल का स्वागत करते हुए मैसेज भी दिया। अजय देवगन ने पोस्ट में 2024 की अपनी जर्नी दिखाई, जिसमें फिल्म शैतान से लेकर सिंघम अगेन की झलक दिखलाई और अपकमिंग फिल्म आजाद को भी याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर लिखा-'मुझे नहीं पता था कि साल के आखिर में अपने इमोशन्स को कैसे व्यक्त करूं। इसलिए मैंने अपनी फिल्मों और यादों का एक छोटा म्यूजियम बना लिया'। इसी तरह कार्तिक आर्यन ने 2024 को थैंक्यू कहा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्में चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 से जुड़ी फोटोज शेयर कर 2024 को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा- थैंक्यू 2024! ये एक यादगार साल रहा, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। इसे मैं हमेशा याद रखूंगा। सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ नए साल का पूरे जोश के साथ स्वागत किया। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी न्यू ईयर। आपको बता दें कि कपल ने सिडनी में नया साल मनाया।
इन सेलेब्स ने भी दी नए साल की बधाई
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ फैंस को हैप्पी न्यू ईयर कहती नजर आ रही है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- स्वस्थ और खुशहाल, 2025 ऐसा ही होगा, हमारी तरफ से आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मलाइका अरोड़ा ने 2025 की अपनी प्लानिंग शेयर की। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा- इस साल मैं खुश रहूंगी, तनाव बिल्कुल नहीं लूंगी, खूब पैसा कमाऊंगी और अपनी पर्सनल लाइफ को निखारते हुए आगे बढ़ूंगी। प्रिटी जिंटा ने भी वीडियो शेयर कर नए साल की बधाई दी। उन्होंने लिखा- जैसे ये साल खत्म हो रहा है, मुझे पेरू में नए साल का स्वागत और इंका ट्रेल पर किया गया सफर याद आ रहा है। 2024 एक्शन से भरा रहा और लंबे समय बाद मैंने सेट पर वापसी की। सुनील शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर कर लिखा- 2025 नई शुरुआत, नई मानसिकता, नया फोकस... कड़ी मेहनत करें, बड़े सपने देखें और चीजों को साकार करें। सारा अली खान ने मां और भाई के साथ एक वीडियो शेयर कर लिखा- धन्यवाद 2024। सभी सूर्योदयों, सूर्यास्तों, फिल्मों, मस्ती, तारों भरे आसमान, पूल, ट्रेक, दोस्त, यादें, कॉफी, उड़ानें, वर्कआउट, मां की हंसी, इग्गी की खुशी, दोस्तों का सहारा, केदारनाथ के लिए। 2025 के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हूं। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी नए साल की बधाई दी।
ये भी पढ़ें...
वो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जिसने दी थी सोनाली बेंद्रे को किडनैप की धमकी!
डूबे गए 700 करोड़, इस फिल्म इंडस्ट्री के लिए मनहूस रहा साल 2024