सार
रोहित शेट्टी की 'गोलमाल रिटर्न्स' ने 16 साल पूरे किए। अजय देवगन के लिए यह फिल्म टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसने उन्हें 24 फ्लॉप फिल्मों के बाद सफलता दिलाई।
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की गोलमाल फ्रेंचाइजी की फिल्म गोलमाल रिटर्न्स (Golmaal Returns) की रिलीज को 16 साल पूरे हो गए हैं। 2008 में आई भारी भरकम स्टारकास्ट वाली यह फिल्म उस साल की छठीं सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनीं थीं। इतना ही नहीं फिल्म के लीड हीरो अजय देवगन ( Ajay Devgn) को 24 फ्लॉप के बाद बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। 25 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 1989 में आई मराठी फिल्म फेका फेकी और 1973 में आई फिल्म आज की ताजा खबर की रीमेक थी। कॉमेडी जोन वाली इस फिल्म ने रिलीज के साथ जमकर तहलका मचाया था।
अजय देवगन की पलटी थी किस्मत
2000 में अजय देवगन लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे थे। 2003 के बाद उनकी लगातार करीब 24 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से एकाध ही हिट हुई और बाकी सब बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस दौरान अजय की परवाना, जमीन, खाकी, युवा, रेनकोट, इंसान, ब्लैकमेल, काल, मैं ऐसा ही हूं, शिकार, ओमकारा, कैश, आग, संडे, यू मी और हम सहित 24 फिल्में फ्लॉप हुईं। फिर आई मल्टीस्टारर फिल्म गोलमाल रिटर्न्स, जिसने अजय के सिर से फ्लॉप का टैग हटाकर हिट का टैग लगा दिया। गोलमाल रिटर्न्स का बजट 25 करोड़ था और उस जमाने में फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई धांसू कमाई की थी।
गोलमाल रिटर्न्स की स्टारकास्ट
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े,करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सेलिना जेटली, अश्विनी कलसेकर, अंजना सुखानी, व्रजेश हीरजी, मुकेश तिवारी, मुरली शर्मा, संजय मिश्रा, राखी टंडन , शरत सक्सेना, उपासना सिंह, सिद्धार्थ जाधव, राम कपूर सहित 22 से ज्यादा स्टार्स थे। फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो एक तरफ अपनी पसेजिव पत्नी और दूसरी तरफ एक पुलिस इंस्पेक्टर के बीच फंसा हुआ है। इतना ही वह एक मर्डर का सस्पेक्ट भी है।
कहां-कहां हुई थी फिल्म गोलमाल रिटर्न्स की शूटिंग
फिल्म गोलमाल रिटर्न्स की शूटिंग का पहला शेड्यूल 40 दिन के लिए दुबई में था। इसके बाद सभी कलाकारों ने 20 दिन तक गोवा में शूटिंग की थी। दक्षिण अफ्रीका और बैंकॉक में भी मूवी के कुछ सीन्स शूट किए गए थे। बाद में शूटिंग मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो की गई थी। फिल्म हिट रही पर इससे एक विवाद भी जुड़ा। खबरों की मानें तो 2008 में निर्देशक राजेंद्र भाटिया की पत्नी शकुंतला भाटिया ने श्री अष्टविनायक सिने विजन लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर सीधे उनके पति की फिल्म आज की ताजा खबर (1973) की कहानी की नकल करने का आरोप लगाया था।
गोलमाल 5 पर चल रहा काम
खबरों की मानें तो रोहित शेट्टी अपनी गोलमाल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म गोलमाल 5 बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई हैं। वहीं, रोहित की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन दीवाली की मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट 350 करोड़ है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का बिजनेस करेंगी।
ये भी पढ़ें…
एक मूवी की 275 Cr FEES फिर भी फिल्में छोड़ रहा ये सुपरस्टार, पर क्यों?
कौन है OTT का सबसे कमाऊ पूत, जो वसूल रहा फिल्म के बजट बराबर FEES