- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ajay Devgn की पहली मूवी 'फूल और कांटे' कितने में बनी थी, कौन-सी थीं 1991 की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में
Ajay Devgn की पहली मूवी 'फूल और कांटे' कितने में बनी थी, कौन-सी थीं 1991 की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में
अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में 34 साल का वक्त हो गया है। उन्होंने 22 नवम्बर 1991 को रिलीज हुई फिल्म 'फूल और कांटे' से डेब्यू किया था। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का बजट कितना था और इसने कितनी कमाई की थी? उस साल की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में कौन-सी थीं?

कितना था अजय देवगन की डेब्यू फिल्म का बजट?
कुकू कोहली के निर्देशन में बनी 'फूल और कांटे' का निर्माण दिनेश पटेल ने किया था। फिल्म से एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन ने डेब्यू किया था और उनके अपोजिट नज़र आईं मधु की भी यह पहली फिल्म थी। मधु हेमा मालनी की भतीजी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 2.5 करोड़ रुपए में हुआ था।
यह भी पढ़ें : Ajay Devgn को मिली नई एक्शन फिल्म, विलेन, हीरोइन और रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा
'फूल और कांटे' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी?
कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'फूल और कांटे' ने भारत में लगभग 6.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो कि बजट के मुकाबले ढाई गुना से भी ज्यादा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपए का मुनाफ़ा दिया था, जो लागत के मुकाबले 160 फीसदी था। यह उस साल की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी।
अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म 'लम्हे' को दी थी मात
'फूल और कांटे' की टक्कर अनिल कपूर और श्रीदेवी के डबल रोल वाली 'लम्हे' से हुई थी। टक्कर में 'फूल और कांटे' ने बाजी मार ली थी। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'लम्हे' रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में यह सिर्फ 6 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप साबित हुई थी।
यह भी पढ़ें : अजय देवगन की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 5 सीक्वल
'फूल और कांटे' इन तीन फिल्मों से रही थी पीछे
1991 में 'फूल और कांटे' तीन फिल्मों सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर 'साजन', अमिताभ बच्चन, गोविंदा और रजनीकांत स्टारर 'हम' और दिलीप कुमार और राजकुमार स्टारर 'सौदागर' से पीछे रही थी। इन तीनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 10 करोड़ रुपए, 9.5 करोड़ रुपए और 9 करोड़ रुपए रही थी।
1991 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट
- साजन : 10 करोड़ रुपए
- हम : 9.5 करोड़ रुपए
- सौदागर : 9.5 करोड़ रुपए
- फूल और कांटे : 6.5 करोड़ रुपए
- सड़क : 6.25 करोड़ रुपए
- सनम बेवफा : 6 करोड़ रुपए
- अकेला : 5.5 करोड़ रुपए
- हिना : 5 करोड़ रुपए
- दिल है कि मानता नहीं : 4.25 करोड़ रुपए
- नरसिम्हा : 4 करोड़ रुपए