अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में अपना जलवा नहीं दिखा पाई। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो मूवी ओटीटी पर कब देखने मिलेगी, डिटेल रिवील कर दी गई है। 

अजय देवगन इस साल बॉक्स ऑफिस पर खास जलवा नहीं दिखा पाए। अभी तक उनकी तीन फिल्में आजाद, रेड 2 और सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हो चुकी हैं। रेड 2 को छोड़कर बाकी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। पिछले महीने रिलीज हुई उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये भी डिजास्टर साबित हुई। अब इसी फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी सामने आ रही है। जो भी ये मूवी सिनेमाघरों में देखने से चूक गया वो इसे ओटीटी पर देख सकता है।

कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2

123 तेलुगु की रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 26 सितंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है। बता दें कि अजय की इस मल्टीस्टारर फिल्म मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, साहिल मेहता, मुकुल देव, नीरू बाजवा, क्रुबा सेत, शरत सक्सेना आदि लीड रोल में हैं। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60.90 करोड़ का बिजनेस किया। विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हुई थी। आपको बता दें कि सन ऑफ सरदार 2, 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल थी। हालांकि, ये मूवी सुपरहिट रही थी।

ये भी पढ़ें... साउथ हसीना श्रिया सरन ने 10 बॉलीवुड फिल्मों में किया काम, 2 को छोड़ सभी BO पर ढेर

अजय देवगन का वर्कफ्रंट

अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल अब उनकी कोई भी मूवी रिलीज नहीं होगी। उनकी करीब 3 फिल्में लाइनअप हैं। इसमें दे दे प्यार दे 2, फुल ऑन टोटल धमाल और रेंजर हैं। इनमें से 2 फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। वहीं, रेंजर की शूटिंग जारी है। ये तीनों ही फिल्में 2026 में रिलीज होगी। मेकर्स की तरफ से अभी रिलीज डेट कन्फर्म नहीं की गई हैं। इसमें फिल्म फुल ऑन टोटल धमाल के प्रोड्यूसर अजय खुद हैं।बता दें कि धमाल सीरीज की पिछली तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। आखिरी फिल्म टोटल धमाल जो 2019 में आई थी, ने 228.27 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि इसका बजट 90 करोड़ था।

ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 के 8 स्टार्स कितने अमीर, सबकी कुल संपत्ति भी अक्षय कुमार की दौलत के बराबर नहीं