Akshay Kumar को मिली नई फिल्म, साउथ की इस ब्लॉकबस्टर की होगी रीमेक!
2025 के जाते-जाते अक्षय कुमार के फैन्स के लिए धमाकेदार खबर आई है। 58 साल के सुपरस्टार के खाते में एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है। खास बात यह है कि इसे साउथ के दिग्गज प्रोड्यूसर दिल राजू बनाने जा रहे हैं। जानिए इस फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल…

अनीस बज्मी होंगे अक्षय कुमार की इस फिल्म के डायरेक्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अक्षय कुमार की इस नई एक्शन कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी होंगे। अक्षय के साथ वे पहले 'वेलकम', 'सिंह इज किंग' और 'थैंक यू' जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। दोनों का पिछला कोलैबोरेशन 14 साल पहले रिलीज हुई 'थैंक यू' (2011) में हुआ था।
नई फिल्म में अक्षय कुमार की हीरोइन कौन?
बताया जा रहा है कि विद्या बालन इस फिल्म में अक्षय कुमार की हीरोइन होंगी। दोनों ने इससे पहले 'हे बेबी', 'भूल भुलैया', 'थैंक यू' और 'मिशन मंगल' में स्क्रीन शेयर की है। 'मिशन मंगल' (2019) में दोनों पिछली बार साथ दिखे थे। अब 7 साल बाद फिर वे साथ आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Akshay Kumar 8वीं बार करेंगे डबल रोल, हाथ लगी एक और बड़ी कॉमेडी फिल्म
कब से शुरू होगी अक्षय कुमार की नई कॉमेडी फिल्म की शूटिंग
नए साल यानी 2026 के पहले महीने में ही अक्षय कुमार डायरेक्टर अनीस बज्मी और एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ अपनी इस नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि 19 जनवरी 2026 से मुंबई में फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी शुरू हो जाएगी।
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दो हीरोइन होंगी
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार की दो हीरोइन होंगी। इनमें से विद्या बालन का नाम सामने आ गया है। जबकि दूसरी का नाम अभी डिसक्लोज नहीं हुआ है। कथिततौर पर इस फिल्म का प्लॉट मिस्टीरियस होगा। लेकिन इसे अनीस बज्मी की स्टाइल में बनाया जाएगा, जिसमें हंसी-ठहाकों के साथ इमोशनल गहराई को भी महसूस किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार की 9 हॉरर फ़िल्में, 4 हो चुकीं रिलीज, 5 अगले 3 साल में आएंगी
साउथ की इस फिल्म की रीमेक होगी अक्षय कुमार की नई फिल्म?
कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की नई कॉमेडी फिल्म 2025 में रिलीज हुई दग्गुबती वेंकटेश, मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश स्टारर ब्लॉकबस्टर तेलुगु एक्शन कॉमेडी 'संक्रांतिकी वस्तुनाम' की रीमेक होगी, जिसे दिल राजू ने ही प्रोड्यूस किया है। हालांकि, दिल राजू की मानें तो फिल्म पूरी तरह रीमेक नहीं होगी, बल्कि इसके बेसिक कॉन्सेप्ट को मेकर्स ने अपने स्टाइल में डेवलप किया है। फिलहाल इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।