सार
Bade Miyan Chote Miyan Vs Maidaan. अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है। देखा जाए तो दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल ईद के मौके पर बॉलीवुड के 2 दिग्गज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) और मैदान (Maidaan) रिलीज हो रही है। 11 अप्रैल को रिलीज हो रही दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लंबे समय से इस बात बहस छिड़ी हुई है कि दोनों फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने के कारण इनके बिजनेस पर काफी प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स का कुछ और ही मानना है। उनका कहना है कि दोनों ही फिल्में अलग-अलग जोन की है और इसलिए दोनों में से किसी की भी कमाई पर कोई असर नहीं होगा।
अक्षय कुमार-अजय देवगन की फिल्मों के क्लैश पर क्या बोले ट्रेड एक्सपर्ट्स
ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी का बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को लेकर कहना है कि एक बड़े पैमाने पर एंटरटेन करने वाली फिल्म है तो दूसरी स्पोर्ट्स ड्रामा है। इसके पहले भी इस तरह का सिनेरियो सामने आ चुका है जब इसी तरह फिल्मों के बीच टक्कर हुई थी। हालांकि, क्लैश के बाद भी दोनों फिल्मों का अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने बताया कि लगान और गदर में भी टकराव हुआ था। जहां गदर मास एंटरटेनर थी और लगान एक स्पोर्ट्स ड्रामा थी, फिर भी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। पिछले साल भी गदर 2 और ओएमजी 2 के बीच क्लैश था और दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन अच्छा रहा था।
बॉक्स ऑफिस टकराव से आंकड़ों पर असर नहीं
ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल का मानना है कि टकराव से आंकड़ों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि बड़े मियां छोटे मियां मास दर्शकों के लिए है और मैदान क्लास दर्शकों के लिए है। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म मैदान देखी है और यह बहुत अच्छी फिल्म है। उन्होंने दोनों फिल्मों के बजट के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें बहुत बड़ा अंतर है।
अक्षय-अजय की फिल्मों के बारे में
अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं और मूवी का बजट 350 करोड़ है। फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन है। बात अजय देवगन की मैदान की तो इसमें साउथ एक्ट्रेस प्रियममि लीड रोल में है। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें...
जेठालाल या बबीताजी..कौन है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सबसे अमीर STAR
होश उड़ा देगी टाइगर श्रॉफ के नए घर की PHOTOS, इतने करोड़ में खरीदा
फटाफट जानें कब आ रहीं ये 7 साउथ फिल्में, जिनका सबको बेसब्री से इंतजार