Akshay Kumar Cameo In Stree 2 Leaked. श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में बॉलीवुड के कुछ स्टार्स का धांसू कैमियो भी है। इन्हीं से एक है अक्षय कुमार, जिनका कैमियो वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. छह साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी पॉपुरैलिटी हासिल कर दी थी। इतना ही नहीं एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म के अपनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी धाक जमा ली है। सोशल मीडिया पर भी पहले से ही फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। डायरेक्टर अमर कौशिक की इस फिल्म में वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार की धांसू कैमियो है। इसी बीच फिल्म को लेकर बुरी खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म से अक्षय का कैमियो ऑनलाइन लीक हो गया है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

स्त्री 2 के मेकर्स ने छुपाकर रखा था अक्षय कुमार का कैमियो

आपको बता दें कि स्त्री 2 के मेकर्स ने अक्षय कुमार की कैमियो छुपाकर रखा था। जबकि ट्रेलर में तमन्ना भाटिया नजर आई थीं और फिल्म का जब गाना रिलीज किया गया था तो उसमें वरुण धवन दिखाई दिए थे, लेकिन अक्षय पर सस्पेंस बना रखा था। हालांकि, अब अक्षय का कैमियो लीक हो गया है और सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा इसे पसंद भी किया जा रहा है। अक्षय इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वायरल वीडियो में अक्षय को घातक भूत के रूप में देखा जा सकता है। फैन्स सोशल मीडिया पर फिल्म स्त्री 2 को ब्लॉकबस्टर और अक्षय के कैमियो को सोने पर सुहागा कह रहे हैं।

Scroll to load tweet…

अक्षय कुमार का लीक कैमियो वीडियो देख क्या बोले लोग

फिल्म स्त्री 2 से अक्षय कुमार कैमियो लीक वीडियो देख एक ने लिखा- ये सबसे शक्तिशाली कैमियो है जिसने थिएटर को हिलाकर रख दिया... यह फिल्म का लास्ट क्रेडिट सीन है, जिसका मतलब है कि कॉमेडी के सबसे बड़े दिग्गज ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री मार ली है। एक ने लिखा- यह सिर्फ #Stree2 में #Akshaykumar का कैमियो नहीं है, वह अब मैडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स का हिस्सा हैं। यार, यह बहुत रोमांचक होने वाला है। अक्षय को आने वाली फिल्मों में देखना बहुत रोमांचक होगा, साल के सबसे अच्छे दिन पर सुनने के लिए सबसे अच्छी खबर। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। एक अन्य ने लिखा- बेचारों ने बाकायदा रील बना कर पोस्ट किया था #राजकुमारराव और #श्रद्धाकपूर ने कि कोई भी #stree2 का स्पॉइलर नहीं डालेगा, कोई किसी का कैमियो रिवील नहीं करेगा। लेकिन पूरे सोशल मीडिया पर सब लोगों ने रिवील कर दिया। एक ने लिखा- ब्लॉकबस्टर ब्लॉकबस्टर और ब्लॉकबस्टर! #Stree2 कार लो सब जल्दी टिकट बुक। @ShraddhaKapoor @RajkummarRao. वैसे आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है।

ये भी पढ़ें...

6 फिल्मों को किया श्रद्धा कपूर ने रिजेक्ट, 2 हुई HIT, 1 ने कमाए 1200Cr

इन रियल हीरोज का रोल कर छा गए ये 10 STARS, दुश्मनों से लिया था पंगा