- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Akshay Kumar की राउडी राठौर के 8 झन्नाटेदार डायलॉग, जिन्हें आज भी नहीं भूला कोई
Akshay Kumar की राउडी राठौर के 8 झन्नाटेदार डायलॉग, जिन्हें आज भी नहीं भूला कोई
Akshay Kumar Movie Rowdy Rathore: 2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर की रिलीज को 13 साल पूरे हो गए हैं। ये मूवी साउथ की रीमेक थी, जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था। इस मौके पर फिल्म के धांसू डायलॉग्स बताते हैं..
18

Image Credit : instagram
1. सौ साल जिंदा रहने के लिए सौ साल की उम्र जरूरी नहीं.. सिर्फ एक दिन ऐसा काम कर जाओ, जिससे दुनिया तुम्हें सौ साल तक याद रखे।
28
Image Credit : instagram
2. सच्चे ऑफिसर की वर्दी भी अपनी ड्यूटी निभाती है।
38
Image Credit : instagram
3. जो मैं बोलता हूं वो मैं करता हूं, जो मैं नहीं बोलता, वो मैं डेफिनेटली करता हूं।
48
Image Credit : instagram
4. प्यार करने के लिए पहचान की नहीं दिल की जरूरत पड़ती है।
58
Image Credit : instagram
5. मेरी सिर्फ एक ख्वाइश है, जब मौत मेरे सामने आए तब मैं डरा हुआ ना लगूं.. मेरा हाथ मेरी मूंछ को ताव दे रहा हो और मेरे चेहरे पर एक मुस्कराहट हो।
68
Image Credit : instagram
6. जिसने भी सोचा कि मैं डर गया, वो साला अर्थी पर अपना घर गया।
78
Image Credit : instagram
7. राठौड़...विक्रम राठौड़...नाम सुनते ही पिचवाड़े में भूकम्प आ गया ना?
88
Image Credit : instagram
8. जब मैं मारता हूं, आदमी मारता नहीं, सीधा ऊपर पहुंच जाता है
Latest Videos