सार

Akshay Kumar की फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। खबरों की मानें तो इस अब OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

Akshay Kumar Sky Force On OTT. अक्षय कुमार काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पा रहे हैं। इस साल आई उनकी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर काफी उम्मीदें थी। फिल्म ने शुरुआती दौर में अच्छा कलेक्शन भी किया, लेकिन धीरे-धीरे मूवी की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता होती चली गई। डायरेक्टर संदीप केवलानी ने फिल्म स्काई फोर्स को 160 करोड़ के बजट में बनाया था और मूवी ने 144 करोड़ का कलेक्शन किया। इसे आलोचकों से आमतौर पर सकारात्मक समीक्षा मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका रिटर्न खराब रहा। इसी बीच फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इसे अब ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।

किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की Sky Force

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने मिलेगी। इसी साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देखने मिलेगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर लीड रोल में थे। बता दें कि वीर की ये डेब्यू फिल्म थी। मूवी में उनके काम की तारीफ भी हुई।

बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा Sky Force का कलेक्शन

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.30 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म 26.30 और 31.60 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म की कमाई में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। वैसे स्काई फोर्स 2025 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी, लेकिन मूवी खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब सिनेमाघरों में रिलीज के 45-60 दिन बाद इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है।