Ganesh Visarjan के बाद मुंबई के जुहू बीच पर भारी कचरा फैल गया था। अक्षय कुमार ने अमृता फडणवीस के साथ सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया है।
Akshay Kumar Swachh Bharat: अनंत चतुर्दशी पर देशभर में गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया। मुंबई में भी लोगों ने जुहू बीच पर जाकर गणेशजी को विदाई दी। लेकिन बप्पा के विसर्जन के साथ-साथ लोगों ने वहां काफी कचरा भी फैला दिया, जिससे बीच गंदी हो गई। इसे साफ़ करने के लिए अगले दिन ही बीच क्लीनअप ड्राइव चलाई गई, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अक्षय कुमार भी इस ड्राइव का हिस्सा बने। उन्होंने ना केवल बीच की सफाई की, बल्कि अपने फैन्स को सफाई अभियान में शामिल होने का संदेश भी दिया।
अक्षय कुमार ने की जुहू बीच की सफाई
बीच की सफाई करते अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को भी देखा जा सकता है। अक्षय ने जहां ग्रे जींस और ब्लू शर्ट पहनी हुई थी तो वहीं अमृता ट्रैकसूट में दिखाई दे रही हैं। कई अन्य लोगों को भी सफाई के इस नेक काम का हिस्सेदार बनते देखा जा सकता है। अक्षय कुमार ने इस इवेंट के दौरान कहा, "ज्ञान हमें सीख देता है कि हमें स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। यह हमारे प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र में से भी एक है, जो कहते हैं कि सफाई सिर्फ सरकार या बीएमसी की जिम्मदारी नहीं है, यह जनता की भी उतनी ही जिम्मेदारी है।"
इसे भी पढ़ें : Akshay Kumar के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगी डबल ट्रीट! खिलाड़ी कुमार ने बनाया धांसू प्लान
अमृता फडणवीस ने की पीएम मोदी की तारीफ़
अमृता फडणवीस ने भी इस दौरान अपने विचार रखे और कहा, "मुझे लगता है कि मोदी जी वह प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का सबसे ज्यादा मैसेज दिया और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और यह उसकी का नतीजा है। इस स्वच्छता अभियान में शामिल लोगों की संख्या देखिए। यह उनके मार्गदर्शन से आई जागरूकता की वजह से ही संभव हुआ है।"
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म
अक्षय कुमार पिछली बार किलर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। 9 सितम्बर को 58 साल के होने जा रहे अक्षय की अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितम्बर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की भी अहम् भूमिका होगी। 10 सितम्बर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय अपने बर्थडे पर करियर की 200वीं फिल्म का ऐलान भी करने जा रहे है, जिसकी डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है।
