सिमर भाटिया अक्षय कुमार की भांजी हैं और इक्कीस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुए फाइनल ट्रेलर पर करण जौहर ने तारीफ की तो सिमर ने मजाक में पूछा, धर्मा का पिक्चर क्यों नहीं दिया। फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।  

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ है, जिसका टाइटल 'इक्कीस' है। यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इससे पहले 19 दिसंबर 2025 को इसका फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसकी खूब तारीफ़ हो रही है। फिल्ममेकर करन जौहर को भी यह ट्रेलर बेहद पसंद आया है और उन्हें इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर अगस्त्य और सिमर दोनों की तारीफ़ की है। दिलचस्प बात यह है कि सिमर ने करन की पोस्ट पर उनके मजे ले लिए हैं। उनसे ऐसा सवाल किया है, जिसके बाद वे सन्न रह गए।

सिमर भाटिया ने करन जौहर को क्या जवाब दिया?

दरअसल, करन जौहर ने सोशल मीडिया पर 'इक्कीस' का फाइनल ट्रेलर शेयर कर ढेर सारी रेड हार्ट की इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, "सॉलिड….शुभकामनाएं एग्गी (अगस्त्य)।" इसके आगे उन्होंने सिमर भाटिया का बॉलीवुड में स्वागत किया और लिखा, "फिल्मों में आपका स्वागत है सिमर भाटिया.…आप बहुत खूबसूरत हैं।" करन की पोस्ट देखने के बाद सिमर ने पहले तो उनका शुक्रिया अदा किया और फिर मजाकिया लहजे में तंज भी कस दिया। सिमर ने करन की पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए फोल्डिंग हैंड्स की इमोजी के साथ लिखा, "शुक्रिया सर....फिर मुझे धर्मा का पिक्चर क्यों नहीं दिया?" सिमर भाटिया की यह हाजिरजवाबी खूब सुर्खियां बटोर रही है।

कौन हैं सिमर भाटिया?

सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया और उनके पहले पति वैभव कपूर की बेटी हैं। अलका वैभव से तलाक लेने के बाद बिजनेस टायकून सुरेंद्र हीरानंदानी से दूसरी शादी कर चुकी हैं। सिमर अब अपनी मां और सौतेले पिता के साथ ही रहती हैं।

सिमर भाटिया की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' के बारे में

'इक्कीस' डायरेक्टर श्रीराम राघवन की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें आर्मी ऑफिसर और टैंक कमांडर सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाई जाएगी। अरुण ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बहादुरी से दुश्मन का सामना करते हुए महज 21 साल की उम्र में अपने जीवन का बलिदान दे दिया था। मरणोपरांत उन्हें भारतीय सेना के सबसे बड़े सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। अगस्त्य नंदा इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में अगस्त्य और सिमर के अलावा धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, मानसी चावला और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।