Akshay Kumar Property: अक्षय कुमार ने 2025 के 7 महीनों में अपनी मुंबई की 8 प्रॉपर्टी बेचकर 110 करोड़ कमाए। वर्ली, बोरीवली और लोअर परेल में मौजूद प्रॉपर्टियों से उन्हें शानदार रिटर्न मिला। उनकी सबसे बड़ी डील 80 करोड़ के सी-फेसिंग अपार्टमेंट की रही। 

Akshay Kumar Sells 8 Properties: बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों से होने वाली कमाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रियल एस्टेट से हुई कमाई को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने सिर्फ 7 महीनों में 110 करोड़ की कमाई की है। ये कमाई उन्होंने अपनी मुंबई की आठ प्रीमियम प्रॉपर्टी बेचकर की है। उन्होंने वर्ली, बोरीवली और लोअर परेल की की प्रॉपर्टी बेची है।

अक्षय कुमार ने बेची प्रॉपर्टी

अक्षय कुमार का सबसे बड़ा मुनाफा वर्ली स्थित ओबेरॉय थ्री सिक्सटी वेस्ट स्थित 6,830 स्क्वेयर फीट के सी फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट से की बिक्री से हुआ है। उन्होंने 39वीं मंजिल पर स्थित चार पार्किंग स्लॉट के साथ इस अपार्टमेंट को जनवरी 2025 में 80 करोड़ में बेचा था। इस साल उनकी रियल एस्टेट से हुई कमाई का 70% से ज्यादा हिस्सा इसी डील से आया। इंडेक्सटैप की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय का बोरीवली के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में निवेश भी प्रॉफिटेबल साबित हुआ है। उन्होंने इस कॉम्प्लेक्स में कई 3BHK यूनिट और स्टूडियो अपार्टमेंट बेचे हैं, जिनमें से एक 4.25 करोड़ का था, जिसने 2017 में की गई खरीदारी पर 78 फीसदी रिटर्न दिया। 7.10 करोड़ में बिके आस-पास के यूनिटों के एक और सेट से उन्हें 90% से ज्यादा फायदा हुआ। मार्च में दो और अपार्टमेंट 6.60 करोड़ में बेचे थे,जिनमें से एक 252 स्क्वेयर फीट का एक छोटा अपार्टमेंट भी था, जिसे उन्होंने महज 67 लाख में खरीदा था। अप्रैल में उन्होंने लोअर परेल स्थित लोढ़ा वन प्लेस में एक कमर्शियल ऑफिस स्पेस 8 करोड़ में बेचा था। 2020 में इसे 4.85 करोड़ में खरीदा गया, जिससे उन्हें 65% का अच्छा रिटर्न मिला।

ये भी पढ़ें... War 2 बनी यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा रनटाइम वाली मूवी, जानें बाकियों का हाल

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2025 में अभी तक उनकी करीब 3 फिल्में स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 आई। तीनों ही फिल्में 100 करोड़ पार हुई। स्काई फोर्स ने 168.88 करोड़ कमाए, केसरी चैप्टर 2 ने 144.35 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड 238.09 करोड़ का बिजनेस किया। इसी साल उन्होंने साउथ में भी डेब्यू किया और वे फिल्म कन्नप्पा में नजर आए। इसमें उन्होंने भगवान शिव का रोल प्ले किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

ये भी पढ़ें... काजोल के 6 हीरो का बदल गया इतना लुक, 4 तो 55 पार-एक इंडस्ट्री से गायब

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें अब 2025 में उनकी कोई भी मूवी रिलीज नहीं होगी। उनकी फिल्में जॉली एलएलबी 3 और भूत बंगला 2026 में रिलीज होगी। वहीं, वे हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। हालांकि, ये फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी रिवील नहीं की गई हैं।