सार

4 साल पहले अक्षय कुमार ने नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। इस दौरान अक्षय ने PM से कई सवाल पूछे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में 9 साल पूरे कर लिए हैं। वो पॉलिटिशियन्स के साथ-साथ एक्टर्स के भी बेहद करीब हैं। कुछ साल पहले एक्टर अक्षय कुमार ने नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था, जिसमें उन्होंने अक्षय के सवालों के कई मजेदार जवाब दिए थे। आइए देखते हैं अक्षय के सवालों पर PM ने कैसे किया था रिएक्ट।

अक्षय के सवालों पर PM मोदी का जवाब

सवाल- आप साढ़े तीन घंटे ही क्यों सोते हैं?
जवाब- क्योंकि कम समय में भी मेरी नींद पूरी हो जाती है।

सवाल- आप मां के साथ क्यों नहीं रहते हैं?
जवाब- मैंने बहुत छोटी उम्र में अपने घर को छोड़ दिया था। इस वजह से मेरी ट्रेनिंग वैसे ही हुई। हालांकि कुछ दिन पहले मैंने मां को बुलाया था। लेकिन जब मैं 12 बजे रात में घर आता था तो उन्हें मेरा शेड्यूल देखकर दुख होता था।

सवाल- क्या आपने कभी सोचा था कि आप देश के प्रधानमंत्री बनेंगे?
जवाब- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं PM बनूंगा। जो मेरा फैमिली बैकग्राउंड है, उसमें मुझे कोई अच्छी सी नौकरी भी मिल जाती तो मां पड़ोसियों को गुड़ खिला देती। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि देश के लोग मुझे इतना प्यार क्यों देते हैं।

सवाल- अगर आपको कभी अलादीन का चिराग मिल जाए तो क्या करेंगे?
जवाब- मैं तो यही मांगूंगा कि लोग बच्चों को अलादीन वाली कहानी सुनाना बंद कर दें और बच्चों को खूब मेहनत करना सिखाएं।

सवाल- क्या आपको गुस्सा आता है और अगर आता है तो आप इसे कैसे निकालते हैं?
जवाब- गुस्सा सबके अंदर होता है। यह आपको तय करना है कि आप इसे कैसे जाहिर करो। मेरे अंदर गुस्सा होता होगा, लेकिन मैं इसे जाहिर करने से खुद को रोक लेता हूं।

सवाल- मैंने एक बार अपने ड्राइवर की बेटी से पूछा कि अगर तुम्हें मोदी जी मिलें तो क्या सवाल करोगी? उसने कहा- क्या हमारे प्रधानमंत्री आम खाते हैं, खाते हैं तो कैसे, काटकर या गुठली के साथ?
जवाब- मैं आम खाता हूं। यह मुझे पसंद भी है। गुजरात में आम रस की परंपरा है। बचपन में मुझे पेड़ से पके आम तोड़कर खाना पसंद था, लेकिन अब मुझे कंट्रोल करना पड़ता है कि खाऊं या नहीं।

सवाल- जब आप CM थे, तब मैंने आपको एक-दो चुटकुले सुनाए थे। क्या PM बनने के बाद भी आपका वैसा ही ह्यूमर है?
जवाब- मैं काम के समय सिर्फ काम करता हूं, मजाक मस्ती में अपना समय बर्बाद नहीं करता हूं। जहां तक ह्यूमर का सवाल है, तो बचपन में जब मेरे पिता जी कभी नाराज होते थे तो उन्हें मैं एक-दो मिनट में मना लेता था।

सवाल- जब आप CM से PM बने तो आप सबसे वैल्युएबल चीज क्या लाए थे?‌
जवाब- PM से पहले मैं CM था, मैं गुजरात का सबसे लंबा समय तक रहा मुख्यमंत्री था। यह तजुर्बा शायद किसी को नहीं मिला और मैं वही अपने साथ लाया था।

सवाल- कहा जाता है कि आपने जो 21 लाख रुपए की पूंजी इकट्ठा की थी उसे बच्चियों के लिए दान कर दिए थे?
जवाब- मैंने आपने सेक्रेटरी की बच्चियों की मदद के लिए गुजरात सरकार को 21 लाख रुपए दिए थे।