अक्षय खन्ना इस वक्त एक ऐसे हीरो हैं, जिनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, वे अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी बीच उनसे जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनके हाथ एक और फिल्म आ गई है। ये कॉमेडी जोनर की है।

इसी साल यानी 2025 में आई फिल्म छावा में काम कर छाए अक्षय खन्ना अब धुरंधर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्षय की धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रखा है। फिल्म ताबड़तोड कमाई कर रही है और कई नए रिकॉर्ड्स भी बना रही हैं। फिल्म की वजह अक्षय की किस्मत चमक गई और उन्हें एक के बाद एक नई फिल्मों ऑफर हो रही है। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान की किक 2 में उनकी एंट्री हुई है। अब ताजा जानकारी की मानें तो उन्हें एक और फिल्म मिल गई है। ये मूवी कॉमेडी जोनर की है।

अक्षय खन्ना की 19 साल पुरानी फिल्म के सीक्वल में एंट्री

आपको बता दें कि अक्षय खन्ना को 19 साल पुरानी फिल्म भागम भाग के सीक्वल में एंट्री मिली है। भागम भाग 2 को राज शांडिल्य डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने ड्रीम गर्ल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अक्षय खन्ना और मीनाक्षी चौधरी लीड रोल में रहेंगे। ये कॉमेडी जोनर की फिल्म है और बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग फरवरी 2026 में शुरू हो जाएगी। भागम भाग 2 19 साल पहले आई फिल्म भागम भाग का सीक्वल है, जिसके डायरेक्टर प्रियदर्शन थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ गोविंदा, परेश रावल, लारा दत्ता, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, अरबाज खान, शक्ति कपूर आदि थे। इसके प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी, धिलिन मेहता, धवल जतानिया, हिरेन गांधी थे। 32 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 67.82 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज

अक्षय खन्ना का वर्कफ्रंट

धुरंधर की वजह से अक्षय खन्ना को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। बताया जा रहा है कि वे सलमान खान की फिल्म किक 2 में विलेन का रोल प्ले करेंगे। सलमान ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय भी उन्हें सेट पर जल्दी ही ज्वाइन करेंगे। इसके अलावा अक्षय महाकाली और दृश्यम 3 में भी नजर आएंगे। इन फिल्मों की शूटिंग भी चल रही है। बता दें कि अक्षय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र से की थी। हालांकि, फिल्म डिजास्टर रही। फिर वे बॉर्डर 2 में नजर आए और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 2002 में आई फिल्म हमराज में उन्होंने निगेटव रोल प्ले किया था, काफी पसंद किया गया। इसके बाद वे कई फिल्मों में विलेन के रोल में दिखे।

ये भी पढ़ें... रणवीर सिंह की Dhurandhar 2 में हुई बॉलीवुड हीरो की एंट्री, खूंखार विलेन बन मचाएगा गदर