- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Alia Bhatt Birthday: रणबीर कपूर ने यूं किया आलिया भट्ट को सरेआम किस, देखें प्री-बर्थडे की अनसीन PHOTOS
Alia Bhatt Birthday: रणबीर कपूर ने यूं किया आलिया भट्ट को सरेआम किस, देखें प्री-बर्थडे की अनसीन PHOTOS
Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ प्री-बर्थडे मनाया। रणबीर ने आलिया को किस किया और केक लगाया, तस्वीरें वायरल!
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं। ऐसे में हाल ही में आलिया ने पैपराजी के साथ अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया।
इस दौरान आलिया के साथ रणबीर कपूर भी मौजूद थे। अब यहां की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें आलिया पैप्स के सामने केक काट कर बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
इस खास मौके पर रणबीर कपूर ने तब सारी लाइमलाइट चुरा ली। दरअसल केक काटते के बाद आलिया को माथे पर किस कर दिया।
इसके बाद रणबीर ने आलिया की नाक पर केक लगा दिया। अब दोनों की यह फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
वहीं फोटोज को देखकर लोग आलिया और रणबीर के इस बॉन्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है दोनों मेड फॉर ईच अदर हैं।