- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 15 साल पुराने आइडिया पर बनाई मूवी, करोड़ों फूंके फिर भी माथे पर लगा 'कलंक'
15 साल पुराने आइडिया पर बनाई मूवी, करोड़ों फूंके फिर भी माथे पर लगा 'कलंक'
Film Kalank Completed 6 Years. प्रोड्यूसर करन जौहर की फिल्म कलंक की रिलीज को 6 साल हो गए हैं। हालांकि, यह मल्टीस्टारर बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर रही थी। फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।

डायरेक्टर अभिषेक वर्मन और प्रोड्यूसर करन जौहर की फिल्म कलंक की रिलीज को 6 साल हो गए हैं। 2019 में आई इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने कम किया था, बावजूद इसके फिल्म महाडिजास्टर रही।
आपको बता दें कि फिल्म का कलंक का आइडिया प्रोड्यूसर करन जौहर को फिल्म रिलीज के 15 साल पहले आया था। लेकिन किसी वजह से वे उस वक्त फिल्म नहीं बना पाए। हालांकि, उन्होंने अपने आइडिया को मरने नहीं दिया और 2019 में फिल्म बनाकर रिलीज की।
बताया जाता है कि पिता यश जौहर की मौत के बाद करन जौहर फिल्म कलंक को निर्देशित करने का साहस नहीं जुटा पाएा। खबरें ये भी थी कि अगर मूवी को करन बनाते तो वे इसमें शाहरुख खान, काजोल और अजय देवगन को कास्ट करते। हालांकि, उन्होंने इन स्टार्स को अप्रोच भी किया था, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हुआ।
करन जौहर चाहते थे कि फिल्म कलंक में बहार बेगम का किरदार श्रीदेवी निभाए। लेकिन उनका निधन हो गया। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया और वे तैयार हो गईें।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कलंक के लिए करन जौहर ने जमकर खर्चा किया था। उन्होंने फिल्म के लिए बड़े-बड़े सेट्स, महंगे कॉस्ट्यूम, एक से बढ़कर एक स्टारकास्ट जैसे संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर को कास्ट किया था। इन सबसे के बाद भी फिल्म महाडिजास्टर रही।
करन जौहर ने फिल्म को करीब 137 करोड़ के बजट में तैयार किया था। हालांकि, फिल्म को रिलीज के साथ दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई और लागत तक वसूल नहीं कर पाई। फिल्म ने 95 करोड़ का कलेक्शन किया था।
खबरों की मानें तो करन जौहर ने इस फिल्म का नाम पहले शिद्दत रखा था। हालांकि, बाद में इसका नाम बदलकर कलंक रखा गया। बता दें कि ये फिल्म आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर बेस्ड थी। फिल्म में जो लव स्टोरी दिखाई गई थी, वो दर्शकों को पसंद नहीं आई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

