सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 82 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1942 में प्रयागराज में हुआ था। यूं तो अमिताभ को अपने करियर के शुरुआत दिनों में काफी संघर्ष करना और एक-एक रोल पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इतना ही नहीं उनकी शुरुआती फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुईं और उन्होंने एक्टिंग को अलविदा तक कहने का मन बना लिया था। लेकिन कहते है ना वक्त बदलते देर नहीं लगती और ऐसा ही कुछ बिग बी के साथ भी हुआ। उनकी किस्मत पलटी और फिल्म जंजीर ऑफर हुई। फिल्म सुपरहिट रही और अमिताभ सुपरस्टार बन गए। उनके जन्मदिन पर आपको एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं। आपको बता दें कि बिग बी ने करीब 22 फिल्मों में विजय नाम का किरदार निभाया, ऐसे उन्होंने क्यों किया इसके पीछे की कहानी कम ही लोग जानते हैं। आइए, जानते हैं इसके बारे में...
क्यों रखा अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में अपना नाम विजय
अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म सात हिन्दुस्तानी से डेब्यू किया था। ये फिल्म उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिफारिश पर मिली थी। फिल्म तो सुपरफ्लॉप रही लेकिन बिग बी को इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद लगातार उन्होंने 12 फिल्में फ्लॉप दी। मायूस बिग बी फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर जाने का मन बना चुके है। इसी बीच उन्हें डायरेक्टर प्रकाश मेहता की फिल्म जंजीर ऑफर हुई, जिसे देव आनंद, धर्मेंद्र और राज कुमार ने रिजेक्ट कर दिया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमिताभ का सितारा चमक गया। इस फिल्म में उनका नाम इंस्पेक्टर विजय खन्ना था। बिग बी पर कई बुक्स लिख चुकी भावना सौमाया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में रिवाज है कि जिस कैरेक्टर के नाम से फिल्म हिट हो जाती है, हीरो वहीं नाम अपनी ज्यादातर फिल्मों में रखना पसंद करता है। यहीं वजह है कि अमिताभ ने अपनी हिट फिल्म जंजीर के कैरेक्टर का नाम तकरीबन 22 फिल्मों में रखा। हालांकि, इनमें से कुछ फिल्में फ्लॉप भी रही। जावेद अख्तर ने एक बार कहा था कि अमिताभ हर चीज पर विजय पाते हैं और इसलिए वे फिल्मों में अपना नाम विजय रखना पसंद करते हैं।
इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रहा विजय
अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर का नाम विजय सबसे पहले फिल्म जंजीर में रखा गया था। इसके बाद दीवार, रोटी कपड़ा और मकान, हेरा-फेरी, काला पत्थर, दो और दो पांच, दोस्ताना, शान, त्रिशूल, डॉन, द ग्रेट गैम्बलर, शक्ति, आखिरी रास्ता, अकेला, आंखें, रण, शहंशाह, अग्निपथ, एक रिश्ता, आंखे, झुंड सहित 22 फिल्मों में अमिताभ ने विजय नाम का किरदार निभाया। इनमें से कुछ फिल्में फ्लॉप भी रही।
अमिताभ बच्चन ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में अभी तक तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने जंजीर (1973), दीवार (1975), शोले (1975), कभी कभी (1976), डॉन (1978), दोस्ताना (1980), शान (1980), राम बलराम (1980), नसीब (1981), लावारिस (1981), कालिया (1981), याराना (1981), सत्ते पे सत्ता (1982), नमक हलाल (1982), खुद्दार (1982), अंधा कानून (1983), कुली (1983), शराबी (1984), गेराफ्तार (1985), मर्द (1985), शहंशाह (1988) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
अमिताभ बच्चन की हीरोइनें
अमिताभ बच्चन ने कई हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर की, लेकिन उनकी जोड़ी रेखा, राखी, हेमा मालिनी, जीनत अमान, परवीन बाबी, जया, श्रीदेवी, रति अग्रिहोत्री, जया प्रदा, नीतू सिंह के साथ सबसे ज्यादा हिट रहीं।
ये भी पढ़ें…
अमिताभ बच्चन की 10 खास हीरोइन, 2 की मौत, 3 गुमनाम, ऐसा बाकियों का हाल
चौथी पत्नी के साथ इस लग्जीरियस बंगले में रहते हैं संजय दत्त, 10 PHOTOS