- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इतना बड़ा हो गया 'सूर्यवंशम' के हीरा ठाकुर का बेटा, 20 फिल्मों में बना चाइल्ड आर्टिस्ट
इतना बड़ा हो गया 'सूर्यवंशम' के हीरा ठाकुर का बेटा, 20 फिल्मों में बना चाइल्ड आर्टिस्ट
Sooryavansham Child Artist Ananda Vardhan: 1999 में आई अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम को 26 साल हो गए हैं। फिल्म में हीरा ठाकुर के बेटे का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट आनंद वर्धन ने प्ले किया था, जो अब 31 साल के हो गए है।

आपको बता दें कि आनंद वर्धन ने फिल्म सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर यानी अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमिताभ डबल रोल में थे।
बता दें कि आनंद वर्धन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करीब 20 फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्हें पहचान सूर्यवंशम से मिली। आनंद ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म प्रियरगालू से की थी।
कम ही लोग जानते हैं कि आनंद वर्धन जाने-माने प्लेबैक सिंगर पीबी श्रीनिवास के पोते हैं। आनंद ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। अब आनंद 31 साल के हो गए हैं और काफी हैंडसम नजर आते हैं।
आनंद वर्धन ने 13 साल की उम्र तक फिल्मों में काम किया। फिर उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और पढ़ाई पर ध्यान दिया। उन्होंने 2012 में सीएमआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हैदराबाद से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की।
आनंद वर्धन 2004 में आखिरी बार फिल्म में नजर आए थे। हालांकि, अब उन्होंने बतौर लीड हीरो डेब्यू किया था। उनकी इसी साल फरवरी में फिल्म निदुरिंचु जहापाना रिलीज हुई।
फिल्म सूर्यवंशम की शूटिंग गुजरात, हैदराबाद और पोलोन्नारुवा में भी हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन की हवेली गुजरात के पालनपुर के बलराम पैलेस रिजॉर्ट को बनाया गया था। मूवी में रेखा ने जयासुधा और सौंदर्या के लिए आवाज डब की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

