अमिताभ बच्चन ने देर रात ट्वीट करने पर ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उनके व्यंग्यात्मक उत्तरों ने सबको चौंका दिया। फैंस ने बिग बी के इस अंदाज़ की जमकर तारीफ की।
महानायक अमिताभ बच्चन उन बॉलीवुड स्टार्स में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वे देर रात तक यहां ना सिर्फ पोस्ट डालते हैं, बल्कि फैन्स को जवाब भी देते हैं। लेकिन कई बार लोग उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हैं, जिसका उन्हें उनकी तरफ से माकूल जवाब भी मिलता है। हाल ही में एक इंटरनेट यूजर्स ने 82 साल के अमिताभ बच्चन के देर रात जागने पर सवाल उठाया और उन्हें जल्दी सोने की सलाह दी। लेकिन इस इंटरनेट यूजर्स का लहजा अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं हुआ और उन्होंने उसे उसी की भाषा में जवाब दे डाला।
अमिताभ बच्चन ने दिया ट्रोलर को करारा जवाब
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, "गैजेट्स टूटते हैं...लंबे समय तक टिकते हैं। इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा था, "समय से सो जाया करो, वरना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी।" अमिताभ बच्चन को यह पोस्ट नागवार गुजरी। लेकिन बिना कोई गलत शब्द का इस्तेमाल किए उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में व्यंग्य करते हुए लिखा, "मेरे मरण की बात करने के लिए धन्यवाद...ईश्वर की कृपा।"
एक अन्य यूजर पर भी अमिताभ बच्चन का पलटवार
एक अन्य यूजर ने भी अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया और कमेंट करते हुए लिखा, "अंधेरी रातों में शहंशाह क्यों जाग रहे हो...सो जाइए अब उम्र हो गई है आपकी।" इस पर बिग बी ने करारा जवाब देते हुए लिखा, "एक दिन तुम्हारी भी उम्र हो जाएगी...ईश्वर ने चाहा।" अमिताभ बच्चन का बेबाक अंदाज़ उनके सच्चे फैन्स को बेहद पसंद आया और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ़ की।हालांकि, बाद में खुद अमिताभ बच्चन ने वह ट्वीट ही डिलीट कर दिया।
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फ़िल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को पिछली बार तेलुगु-हिंदी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' और तमिल फिल्म 'Vettaiyan' में देखा गया था। इनमें से 'कल्कि 2898 AD' सुपरहिट रह थी। बिग बी की आने वाली फिल्मों में 'ज़मानत : एड जस्टिस फॉर ऑल' और 'रामायण पार्ट 1' शामिल हैं। 'जमानत' इसी साल रिलीज हो सकती है, जबकि 'रामायण' 2026 में दिवाली के मौके पर आएगी, जिसमें अमिताभ बच्चन जटायू के रोल में नज़र आएंगे।