- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अनुपम खेर ने दिया था महेश भट्ट को श्राप, बैक टू बैक 8 बार जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड
अनुपम खेर ने दिया था महेश भट्ट को श्राप, बैक टू बैक 8 बार जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड
एंटरटेनमेंट डेस्क । अनुपम खेर आज अपना 68 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं । उनका जन्म 7 मार्च 1955 को हुआ था। वे कश्मीरी पंडित हैं। हालांकि एक्टर का एजुकेशन शिमला में पूरा हुआ है । अनुपम खेर ने एक बार महेश भट्ट को श्राप दे दिया था। देखें वो कहानी..,

तय कर लिया था एक्टिंग ही करना है
अनुपम खेर कम उम्र में तय कर लिया था कि वे एक्टिंग के अलावा कुछ और नहीं कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने एनएसडी से ट्रेनिंग ली और मुंबई की ओर रुख किया।
जवानी मे किया बुढ़ापे का रोल
अनुपम खेर ने तकरीबन 40 साल पहले महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के डायरेक्शन वाली फिल्म सारांश ( Saransh) से बॉलीवुड में डेब्यु किया था। 28 साल के इस बेहतरीन एक्टर ने इस मूवी में 70 साल के उम्रदराज किरदार का रोल निभाया था। जो अपने जवान बेटे की मौत के बाद के हालातों से लड़ता है।
6 महीन तक किया खुद को तैयार
अनुपम खेर 37 रुपए लेकर मुंबई आए थे । रेल्वे स्टेशन पर सोते थे। फिल्म प्रोड्यूसर के बंगलों की खाक छानते थे। महेश भट्ट ने जब उन्हें सारांश में एक 70 साल के बूढ़े का रोल दिया तो उन्होंने इसके लिए 6 महीने तक खुद को तैयार किया था।
संजीव कुमार से रिप्लेस करने पर हो गए आग बबूला
एक मौका ऐसा भी आया जब महेश भट्ट ने उन्हें रिप्लेस करके संजीव कुमार को अपनी मूवी में लेने का मन बना लिया था। इसकी भनक लगते ही नवोदित अनुपम खेर आग बबूला हो गए थे। अनुपम खेर आनन-फानन में महेश भट्ट के घर पहुंच गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने पूरे जोश में महेश भट्ट को श्राप दे दिया था।
महेश भट्ट को मुंह पर बोला धोखेबाज़
अनुपम ने एकइंटरव्यु में बताया था कि उन्हें जब सारांश से निकाले जाने की बात सुनी तो वे अपना बोरिया- बिस्तर लपेटकर महेश भट्ट से मिलने पहुंच गए थे। महेश भट्ट जब उनके सामने आए तो वो खुद रोक नहीं पाए, उन्होंने साफ कह दिया कि मैंने आपसे बड़ा धोखेबाज नहीं देखा, मैं ये शहर छोड़कर जा रहा हूं।
महेश भट्ट को दिया श्राप
अनुपम खेर ने इसके बाद कहा कि आप मौजूदा सच पर फिल्म बना रहे हैं । लेकिन आप सबसे बड़े झूठे हैं। मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं। ये सुनकर वे हक्का- बक्का रह गए थे।
सारांश के लिए फिक्स हुए अनुपम खेर
जब मैं वहां से जाने लगा तो उन्होंने ( महेश भट्ट) मुझे रुकने के लिए कहा, इसके बाद उन्होंने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि तुमने जो अभी-अभी किया है, वाकई में वो कोई नहीं कर सकता है, अब तुम ही सारांश करोगे।
लगातार 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता
अनुपम खेर ने अपने करियर में विलेन, कॉमिक रोल, चरित्र अभिनेता सहित हर तरह के रोल किए हैं। वे पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें बेस्ट कॉमेडियन के 5 फिल्मफेयर अवार्ड मिले हैं। उन्होंने लगातार 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता हैं। जन्मदिन पर हम उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।