- Home
- Entertainment
- Bollywood
- KL Rahul V/S Athiya Shetty: कौन ज्यादा अमीर, नेट वर्थ में 3 गुना से ज्यादा अंतर
KL Rahul V/S Athiya Shetty: कौन ज्यादा अमीर, नेट वर्थ में 3 गुना से ज्यादा अंतर
KL Rahul V/S Athiya Shetty: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी 5 नवंबर 2025 को अपना 33 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उन्होंने जनवरी 2023 में टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन और विकेट कीपर केएल राहुल से शादी की थी । वे एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी बॉलीवुड के साथ क्रिकेट फैंस के बेहद फेवरेट कपल हैं। दोनों चमक-धमक से दूर रहना पसंद करते हैं। यहां हम दोनों की कमाई के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।
अथिया शेट्टी ने साल 2015 में की फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था। साल 2017 में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘मुबारकां’, 2019 में ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में वे काम कर चुकी हैं। हालांकि ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो गई थीं।
अथिया शेट्टी का करियर भले ही फ्लॉप हो गया हो, लेकिन उनकी कमाई बदस्तूर जारी है। टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 30 करोड़ रुपये है। वे ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कमाई करती हैं।
ये भी पढ़ें-
FLOP से डेब्यू, हर फिल्म हुई डिजास्टर-कौन है ये सबसे फिसड्डी बॉलीवुड स्टार किड
के एल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं, वे विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वे IPL टीमों के लिए भी डिंमाडिंग प्लेयर हैं। ए ग्रेड क्रिकेटर को BCCI से तय सैलरी भी मिलती है।
ये भी पढ़ें-
कितनी है Virat Kohli और अनुष्का शर्मा की कमाई, Net Worth में जमीन-आसमान का अंतर?
केएल राहुल को मैच फीस की रकम और, मैन ऑफ द मैच से भी बड़ी राशि मिलती है। वे कई कंपनियों के लिए प्रचार करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी केएल की कमाई होती है। टीवी 9 और दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपये के आसपास है।