सार

AMKDT-Ulajh Day 4 Collection. अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ की हालत बॉक्स ऑफिस पर खराब होती जा रहा है। दोनों की फिल्मों के पहले सोमवार के कमाr के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो काफी चौंकाने वाले हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. तब्बू (Tabu)-अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मूवी उलझ (Ulajh) का पहले सोमवार की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर खस्ता है। अब तो दोनों ही फिल्मों के हालात इतने खराब हो गए हैं कि इनके कमाई के आंकड़े करोड़ों की जगह लाखों में सिमट गए हैं। आपको बता दें कि दोनों ही फिल्में पहले मंडे टेस्ट में फेल हुईं। औरों में कहां दम था पहले मंडे को 1 करोड़ का बिजनेस कर पाई, वहीं उलझ महज 60 लाख ही कमा पाई।

Auron Mein Kahan Dum Tha की कमाई

अजय देवगन की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha अब बॉक्स ऑफिस दम तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़े दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से खराब रही। पहले दिन फिल्म ने 1.85 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन मूवी की कलेक्शन 2.15 करोड़ रहा तो तीसरे दिन अजय की फिल्म 2.75 करोड़ कमा पाई। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले सोमवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की मंडे को सुबह की ऑक्यूपेसी 5.30 फीसदी ही रही। वहीं दोपहर और शाम को 8.80 और 9.46 फीसदी रही। डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म औरों में कहां दम था का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है।

Ulajh की बॉक्स ऑफिस पर कमाई

बात जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ की करें तो इसके हालात बॉक्स ऑफिस पर और ज्यादा खराब हैं। फिल्म की कमाई का आंकड़ा अब तो करोड़ों से घटकर लाखों में पहुंच गया है। वैसे, आपको बता दें कि जाह्नवी की फिल्म की हालत ओपनिंग डे से खराब रही है। फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 2 करोड़ रुपए रही। वहीं, बात पहले मंडे की करें तो फिल्म सिर्फ 60 लाख रुपए ही कमा पाई। फिल्म ने अभी तक 5.50 करोड़ का ही बिजनेस किया है, जबकि डायरेक्टर सुधांशु सरिया की फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए हैं। बात फिल्म की मंडे ऑक्यूपेसी की करें तो इसका सुबह का शो 6.35 फीसदी भर पाया। वहीं, दोपहर और शाम को ऑक्यूपेसी 11.46 और 10.51 फीसदी रही।

ये भी पढ़ें...

बाथरूम वीडियो लीक, झटके में टूटी शादी, कौन है ये हसीना जो अब गुमनाम

6Cr बजट, 250Cr कमाई, कौन सी है सलमान-माधुरी की ये फिल्म जिसने फोड़ा BO