आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' ने 4 दिनों में 59.76 करोड़ कमाए हैं। फिल्म एक पत्रकार के पिशाच बनने की कहानी बताती है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' दिवाली के मौके यानी 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जब से यह फिल्म आई है, तब से यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस फिल्म ने 3 दिनों में ही करोड़ों की कमाई करके 50 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई की है।
'थामा' ने चार दिनों में की कितनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'थामा' ने रिलीज के पहले दिन 25.11 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन 19.23 करोड़ रुपए और तीसरे दिन यानी भाई दूज के मौके पर 12.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं इसने चौथे दिन 3.79 करोड़ की कमाई की है। आपको बता दें चौथे दिन के आंकड़ों में थोड़ा हेर पलट हो सकता है। इस फिल्म ने भारत में कुल 4 दिनों में 59.76 करोड़ की कमाई की है। 24 अक्टूबर यानी 'थामा' की रिलीज के चौथे दिन फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 7.35% रही। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है।
ये भी पढ़ें ..
Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज की किस चाल में फंसे गौरव खन्ना? शो में 10 हफ्ते बाद कर दिया यह काम
Thamma के म्यूजिक डायरेक्टर सचिन संघवी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप, जानिए पूरा मामला
क्या है फिल्म 'थामा' में खास ?
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की कहानी पत्रकार आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत) पर केंद्रित है। एक प्रेतवाधित जंगल में एक रहस्यमयी ताड़का (रश्मिका मंदाना) से मिलने के बाद, वो एक पिशाच में बदल जाता है। उनकी प्रेम कहानी तब हिंसक मोड़ लेती है जब पिशाच राजा यक्षसन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) तबाही मचाता है। दर्शकों ने थम्मा को देखकर अच्छी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित थम्मा, मैडॉक हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पांचवां पार्ट है। इस फिल्म में रश्मिका और आयुष्मान के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम रोल में हैं।
