Thama Movie Teaser Copied Scene: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' का टीज़र रिलीज़ होते ही ट्रेंड कर रहा है। कोरियाई वेब सीरीज़ ‘माई डेमन’ से कॉपी किया गया एक सीन चर्चा का विषय बना हुआ है।
Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Movie Thama: रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ज्यादातर ऑडियंस को फिल्म का टीजर पसंद आया है और वे इसकी तारीफ़ करने से नहीं थक रहे हैं। लेकिन कुछ सीन्स को लेकर इसे ट्रोल भी किया जा रहा है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का एक सीन एक साउथ कोरियन वेब सीरीज से कॉपी किया गया है। मेकर्स ने बड़ी चालाकी से कुछ उलटफेर के साथ इसे फिल्म में डाला। लेकिन कोरियन फिल्मों के लवर्स की नज़र से इसे बचा नहीं सके। एक इंटरनेट यूजर ने 'थामा' और कोरियन सीरीज के सीन का कॉलेज बनाकर शेयर किया है।
किस कोरियन फिल्म से कॉपी हुआ 'थामा' का सीन?
'थामा' के टीजर में एक सीन है, जिसमें रश्मिका मंदाना एक बिल्डिंग से लटककर आयुष्मान खुराना का हाथ थामे दिखती हैं। यह सीन 2023 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई साउथ कोरियन वेब सीरीज 'माय डेमन' के एक सीन की हूबहू नक़ल है, जिसमें किम यू जुंग, सॉन्ग कांग, ली सैंग यी और किम हे सूक लीड रोल में हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि 'थामा' के सीन में हीरोइन ने लटककर हीरो का हाथ पकड़ा है तो वहीं 'माय डेमन' के सीन में हीरो ने लटककर हीरोइन का हाथ थामा हुआ है। इसके अलावा उनके कॉस्टयूम और लोकेशन का फर्क है। बाकी पूरा सीन ज्यों का त्यों उठा लिया गया है।
इसे भी पढ़ें : Thama के 1.49 मिनट के टीजर में दिखे ये 6 एक्टर, मलाइका अरोड़ा ने लगाया डांस का तड़का
'थामा' के इस सीन को लेकर भी ट्रोल कर रहे लोग
'थामा' के टीजर की शुरुआत में मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को सबसे पहले दिखाया है। लेकिन जिस तरह से दिखाया है, उसकी वजह से लोग उनकी खिंचाई का रहे हैं। दरअसल, रश्मिका मंदाना के एंट्री सीन में मेकर्स ने उनके क्लीवेज दिखाए हैं। कई इंटरनेट यूजर्स हैं, जो इस सीन को लेकर तंज कास रहे हैं और मजे ले रहे हैं। मसलन एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, "रश्मिका मंदाना के क्लीवेज दिखाने के लिए शुक्रिया मेडडॉक फिल्म्स। इसे बड़े पर्दे पर कम से कम पांच बार देखूंगी।"
एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "लुक ऐसा दो कैरेक्टर को ऑडियंस मूवी देखने आए ही आए। (इस कमेंट में गाली थी, जिसने हमने थोड़ा सा मोडिफाई किया है।) एक अन्य यूजर ने रश्मिका की सीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, "काम वाली चाहिए किसी को...ये लो।"
इसे भी पढ़ें : Thama की रिलीज से पहले OTT पर देखें ये 6 हॉरर कॉमेडी फिल्में
'थामा' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
'थामा' में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैजल मलिक की भी अहम् भूमिका है। मलाइका अरोड़ा इस फिल्म में आइटम नंबर करती नज़र आएंगी। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 20 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
