- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ‘Baaghi 4’ Box Office Day 8: टाइगर श्रॉफ की मूवी का फूला दम, अब लाखों पर सिमटी
‘Baaghi 4’ Box Office Day 8: टाइगर श्रॉफ की मूवी का फूला दम, अब लाखों पर सिमटी
‘Baaghi 4’ Box Office Day 8: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। दूसरे हफ्ते में एक करोड़ तक का आंकड़ा छूने में इसको पसीने छूट रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कमाई में लगातार गिरावट आ रही है।

बागी 4 का दूसरे हफ्ते का हाल
फिल्म 'बागी 4' अब बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे हफ़्ते में पहुंच गई है। वीकएंड पर ठीक- ठाक कमाई के बाद, वीक डे में यह फिल्म औंधे मुंह गिर गई है। इसके अब तक के बॉक्स ऑफिस सफ़र पर एक नज़र डालते हैं।
बागी 4 ने दी जोरदार ओपनिंग
Baaghi 4 Day- Wise Box Office Collection ( सभी भाषाओं में)
पहला दिन (1st Friday)= ₹12 crore
दूसरा दिन (1st Saturday)= ₹9.25 crore
तीसरा दिन (1st Sunday)= ₹10 crore
चौथा दिन (1st Monday)= ₹4.25 crore
बागी 4 का बीते हफ्ते प्रदर्शन
पांचवा दिन (1st Tuesday)= ₹4 crore
छठा दिन (1st Wednesday)= ₹2.65 crore
सातवां दिन (1st Thursday)= ₹2.29 crore (estimated)
आठवां दिन (2nd Friday)= ₹ 0.64 Cr ** crore (approx)
कुल box office collection (8 days)= ₹ 45.14 Cr
बागी 4 की स्टार कास्ट
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं, उनके अपोजिट संजय दत्त विलेन के अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दिशा पाटनी की स्पेशल अपीयरेंस है, श्रुति हासन और जैकी श्रॉफ ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को एक्शन सीन और दमदार स्टंट्स के लिए तारीफें मिली हैं।
एक्शन थ्रिलर बागी है हिट फ्रेंचाइजी
‘बागी 4’ का बजट लगभग 80 से 100 करोड़ बताया गया है। Sacnilk के अनुसार, इस फ्रेंचाइज़ के पहले तीन हिस्से बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे।
ये भी पढ़ें-
टीवी एक्टर आशीष कपूर को दुष्कर्म केस में 9 दिन में मिल गई जमानत, जानें मामला
‘बागी 2’ ने की सबसे ज्यादा कमाई
‘बागी’ (2016) ने ₹₹ 76.1 Cr, ‘बागी 2’ (2018) ने ₹ 165.5 Cr करोड़ और ‘बागी 3’ (2020) ने ₹ 96.5 Cr करोड़ की कमाई की थी। तुलना में ‘बागी 4’ की रफ़्तार धीमी नज़र आ रही है।
ये भी पढ़ें-
'बहुत धोतिया खुल जाएंगी...' कुनिका मामले में कुमार सानू के बेटे का तीखा हमला