सार

ब्लैक फिल्म से फेमस आयशा कपूर ने बॉयफ्रेंड एडम ओबेरॉय से शादी कर ली। दिल्ली में हुए समारोह में आयशा ने पिंक लहंगा पहना था। आयशा अब न्यूट्रिशन कोच भी हैं।

black movie actress ayesha kapur wedding marries adam : अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ( Amitabh Bachchan, Rani Mukerji ) की ब्लैक (Black) क्लासिक मूवी है। इसमें शेल मैकनेली के बचपन का किरदार Ayesha Kapur ने निभाया था। वहीं रानी मुखर्जी शैल की जवानी का किरदार निभाया था। अब आएशा कपूर बड़ी हो गई हैं, उन्होंने अपने लांग टाइम बॉय फ्रेंड एडम ओबेरॉय से शादी कर ली है। शादी बीते दिन शनिवार को दिल्ली में संपन्न हुई। इससे पहले उन्हें अपनी बैचलरेट पार्टी के लिए कोवलम बीच में देखा गया था । बता दें कि आएशा ने लंबे ब्रेक के बाद हरि का ओम नामक फिल्म के साथ वापसी की है। आयशा अब इंटीग्रेटिव न्यूट्रिशन हेल्थ कोच भी हैं।

आयशा कपूर ने एडम ओबेरॉय के साथ की शादी

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक में युवा मिशेल मैकनेली का किरदार निभाने वाली आयशा कपूर ने अपने प्रेमी एडम ओबेरॉय के साथ शादी कर ली है। शनिवार को दिल्ली में एक निजी समारोह में आयशा कपूर ने शादी की, अपने खास दिन एक्ट्रेस ने पिंक लहंगा पहना था। वहीं एडम ने इस मौके पर पेस्टल शेरवानी और पिंग साफा पहना था।

 

View post on Instagram
 

 

इस वजह से फिल्मों से दूर हो गईं आएशा कपूर  

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में आयशा ने ब्लैक में लीड रोल निभाने के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक ड्रीम रोल था। ये फिल्म हिंदी और इंग्लिश में रिलीज हुई थी, इसे लेकर मैं बहुत कंफर्टेबल थी। प्रोडक्शन हाउस के साथ मेरा तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट था और फिर कुछ फिल्में बंद हो गई, मैंने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया। इसके बाद मेरे माता-पिता ने जोर देकर कहा कि मुझे कॉलेज जाना होगा और मैं फिर से पढ़ाई करने लगी।" बता दें कि तमिलनाडु के ऑरोविले में पली-बढ़ी आयशा, हाईडिजाइन के मालिक दिलीप कपूर की बेटी हैं - जो एक मशहूर लेदर प्रोडक्ट ब्रांड है। वे फिल्मों के अलावा न्यूट्रीशिएन का काम भी करती हैं।