सार

रणदीप हुड्डा ने हाल ही बातचीत के दौरान बताया कि वो डिप्रेशन में चले गए थे और इस वजह से उनके पेरेंट्स काफी परेशान हो गए थे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. Randeep Hooda Depression: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शॉकिंग खुलासा किया है। रणदीप ने कहा कि फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की रिलीज टलने की वजह से वो पूरी तरह से टूट गए थे। उनके इस डिप्रेशन की वजह बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को दिया जा सकता है।

रणदीप हुड्डा का खुलासा

रणदीप हुड्डा ने कहा, 'फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' रिलीज नहीं होने के बाद मैं पूरी तरह से टूट गया और ठगा हुआ महसूस कर रहा था। फिल्म को बनने में 3 साल लग गए थे। मैं इस प्रोजेक्ट के लिए जी जान से मेहनत कर रहा था। फिल्म में ईशर सिंह का किरदार निभाने के लिए मैंने इन तीन सालों में अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाए थे। इस दौरान मैंने कई सारी फिल्मों के ऑफर्स को भी एक्सेप्ट नहीं किया था। वहीं जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो मैं डिप्रेशन में चला गया। मैं इससे काफी प्रभावित हुआ। मेरे माता-पिता मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे। उनसे बचने के लिए मैं अपने कमरे में बंद हो जाता था। मुझे लगता था कि कोई मेरी दाढ़ी काट देगा। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं अपने साथ ऐसा दोबारा नहीं होने दूंगा।'

2016 में हुआ था रणदीप हुड्डा की फिल्म का ऐलान

आपको बता दें 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की घोषणा 2016 में की गई थी, हालांकि, फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। उसके बाद 2019 में, अक्षय कुमार की केसरी ने सिनेमाघरों में धूम मचाई जो उसी घटना पर आधारित थी। रणदीप ने खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली थी। वहीं सिख सैनिक की सटीक भूमिका निभाने के लिए खूब तैयारी भी की थी, जिसमें सिख संस्कृति और परंपराओं के बारे में सीखना और लड़ाई के ऐतिहासिक संदर्भ को समझना शामिल था।

और पढ़ें..

जानिए 15 साल बाद 'TMKOC' के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने क्यों छोड़ा शो ?