- Home
- Entertainment
- Bollywood
- फिल्मों में भी हिट है पीएम मोदी का किरदार, वेब सीरीज में दिखा दमदार अंदाज, देखें 10 PHOTOS
फिल्मों में भी हिट है पीएम मोदी का किरदार, वेब सीरीज में दिखा दमदार अंदाज, देखें 10 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क । पीएम मोदी को सत्ता संभाले 9 साल पूरे हो गए हैं। बीते इन नौ वर्षों में पीएम मोदी की पॉप्युलैरिटी लगातार बढ़ी ही है। 2014 के आम चुनावों के बाद एक भी मौका ऐसा नहीं आया जब प्रधानमंत्री मोदी की साख में तनिक सी कमी आई हो ।

फिल्मों में भी हिट है पीएम मोदी का किरदार
इन 9 सालों में पीएम मोदी के चरित्र को दिखाती हुई कुछ फिल्में भी रिलीज़ हुई, इसमें विवेक ओबेरॉय, रजित कपूर जैसे मंझे हुए एक्टर ने पीएम मोदी के किरदार में जान फूंक दी । इस खबर में हम आपको पीएम मोदी के कैरेक्टर पर बेस्ड फिल्मों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन से कराई गुजरात की ब्रॉडिंग
अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड एम्बेसडर बनाकर पीएम मोदी अपना विज़न पेश कर चुके हैं। उनकी इसी अदा का बॉलीवुड फैन है। मोदी के लाइफ या उनसे इंस्पायर किरदारों पर बेस्ड कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हो चुकी हैं।
चलो जीते हैं ( chalo jeete hain)
चलो जीते हैं, प्राइम मिनिस्टर की लाइफ पर बेस्ड एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है । 2018 में रिलीज हुई इस मूवी का डायरेक्शन मंगेश हडावले ने किया था । 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार इस मूवी ने जीता था ।
'मोदी : जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' ( Modi Journey of a Common Man)
प्रधानमंत्री मोदी की लाइफ पर बेस्ड 10 एपिसोड वाली वेब सीरीज 'मोदी : जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन'को मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखा है । इसमें फैसल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने लीड रोल निभाए हैं ।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ( Uri : The Surgical Strike)
विक्की कौशल के लीड रोल वाली उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक मूवी में पीएम मोदी का किरदार को एक्टर रजित कपूर ने निभाया था ।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
इस फिल्म में पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया था। इस फिल्म के दृश्य के मुताबिक ऑपरेशन पूरा होने तक पीएम मोदी सोए नहीं थे ।
पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )
PM Narendra Modi फिल्म मोदी को समर्पित की गई थी। इसे उमंग कुमार ने निर्देशित किया था । विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री का रोल प्ले किया है।
बचपन से लेकर राजनीति मेंएंट्री की कहानी
पीएम नरेंद्र मोदी मूवी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर राजनीति के धुरंधर नेता बनने की सभी बातों को शामिल किया गया था । इसमें मोदी की तमाम मुश्किलों और उनसे लड़कर आगे बढ़ने की कहानी को बताया गया है।
नमो सौने गमो ( namo sune gamo)
पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के सबसे पॉप्युलर सीएम थे। नमो सौने गमो में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टोरी देखने को मिलती है। इसमें लीड किरदार लालजी देवरिया ने प्ले किया था ।
बटालियन 609 ( battalion 609)
बटालियन 609 में पीएम का किरदार केके शुक्ला ने प्ले किया था । ये मूवी आर्मी पर बेस्ड थी ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।