सार

CAIT (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने 'भ्रामक' विज्ञापन के लिए फ्लिपकार्ट और अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होंने 10 लाख रुपये की भी मांग की है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, CAIT demands imposition of fine of Rs 10 lakh against Amitabh Bachchan । ट्रेडर्स के आर्गेनाइजेशन CAIT ने सदी के महानायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फ्लिपकार्ट के अपकमिंग बिग बिलियन डेज़ सेल में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के विज्ञापन के खिलाफ उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में शिकायत दर्ज की है । बिगबी के इस विज्ञापन को "भ्रामक" बताया गया है।  CAIT ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।

Flipkart के विज्ञापन ने अमिताभ बच्चन को डाला मुसीबत में

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAIT ) ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ( CCPA ) को अपनी शिकायत में विज्ञापन को "भ्रामक" और देश के छोटे फुटकर सेलर के खिलाफ बताया है। CAIT के द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इसमें विज्ञापन को वापस लेने की भी मांग की गई है। CAIT ने मांग की कि "झूठे या भ्रामक विज्ञापन" के लिए CCPA में दिए गए प्रावधानों के मुताबिक फ्लिपकार्ट पर जुर्माना लगाया जाए । CAIT ने अमिताभ बच्चन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की भी मांग की है।

 

बिग बिलियन डे सेल के लिए बिग बी का विज्ञापन

पिछले हफ्ते, CAIT ने फ्लिपकार्ट की अपकमिंग बिग बिलियन डे सेल ( The Big Billion Days Sale 2023) को बढ़ावा देने वाले बच्चन के साथ विज्ञापन निकाला है। कस्टमर को बताया है कि मोबाइल पर सौदे खुदरा स्टोर पर ऑफ़लाइन उपलब्ध नहीं होंगे।

 

फ्लिपकार्ट ने CAIT को नहीं दिया जवाब

फ्लिपकार्ट को भेजे गए ईमेल का अब तक कोई रिप्लाई नहीं मिला है। अमिताभ बच्चन ने भी इस विज्ञापन को लेकर को ई सफाई नहीं दी है। "धारा 2(47) के तहत परिभाषा के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन (endorser) के जरिए से काम करते हुए, भारत के स्मार्टफोन बाजार में sellers / suppliers द्वारा मोबाइल फोन किस कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इस बारे में जनता को गुमराह किया है। CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल का ट्विटर (X) पर शिकायत का नोटिस भी वायरल हो गया है।

 


ये भी पढ़ें- 

एयरपोर्ट लाउंज में नहीं मिली नीना गुप्ता को एंट्री, मायूस एक्ट्रेस बोली- मैं अभी VIP नहीं बनी