सार
72 हूरें के निर्माता अशोक पंडित ने इस नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट ना देने पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने CBFC पर नाराजगी जाहिर करते हुए बयान जारी किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. निर्माता अशोक पंडित (Ashok Pandit) की फिल्म '72 हूरें; (72 Hoorain) के ट्रेलर का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बुरी खबर है। दर्शक इस ट्रेलर को सिनेमाघरों में नहीं देख सकेंगे। दरअसल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC ने इस फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। सेंसर बोर्ड के इस फैसले के बाद फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। फैसले के बाद इंडस्ट्री में क्रिएटिव फ्रीडम और सेंसरशिप को लेकर बहस शुरू हो गई है।
निर्माता अशोक पंडित CBFC पर भड़के
फिल्म के निर्माता अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड के फैसले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, “हमने फिल्म में डेड बॉडी के पैर दिखाए हैं, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटाने के लिए कहा था। कुरान के एक सदर्भ को हटाने के लिए कहा गया था। एनिमल वेलफेयर के संदर्भ में भी कुछ है, लेकिन वह महत्व नहीं रखता। जरूरी यह है कि यह एक नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म है। आपने फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट जारी किया है। ट्रेलर में भी वही विजुअल हैं। फिर आप ट्रेलर को रिजेक्ट कैसे कर सकते हैं? खैर हम ट्रेलर को डिजिटली रिलीज कर रहे हैं। पहले हम इसे पीवीआर में रिलीज करने वाले थे, लेकिन अब हम इसे अंधेरी (मुंबई) के द क्लब में रिलीज करेंगे।”
सेंसर बोर्ड में कुछ तो गड़बड़ी है : अशोक पंडित
अशोक पंडित ने आगे कहा, "हम कल सेंसर बोर्ड को फटकारने जा रहे हैं। वहां कौन लोग बैठे हुए हैं? यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है।एक नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म को सर्टिफिकेट जारी ना करने के लिए सेंसर बोर्ड के सभी अधिकारी जवाबदेह हैं। फिल्म को IFFI के इंडियन पैनोरमा सेक्शन में अवॉर्ड दिया गया है। आप उस फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने से मना कैसे कर सकते हैं? सेंसर बोर्ड में कुछ तो गड़बड़ी है और प्रसून जोशी इसके लिए जवाबदेह हैं। सेंसर बोर्ड में कुछ काली भेड़ें हैं।
28 जून को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के निर्माताओं ने यह भी कहा है कि वे इस मामले को हायर अथॉरिटीज के पास लेकर जाएंगे। वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मामले में दखल की गुजारिश करेंगे । बात 72 हूरें की करें तो इस फिल्म का निर्देशन दो बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता संजय पूरण सिंह चौहान ने किया है। फिल्म का ट्रेलर 28 जून को डिजिटली रिलीज किया जाएगा। जबकि फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें…
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार अक्षय कुमार, इन 10 दमदार फिल्मों से करेंगे वापसी