बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) के भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत जेटली, 444 दिनों से UAE की जेल में हैं। वहीं, सेलिना खुद भी पारिवारिक संकट से गुजर रही हैं और उन्होंने पति से हो रही दिक्कतों के बारे में भी बात की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली (Celina Jaitly) इन दिनों काफी दर्द से गुजर रही हैं। उनके भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली, पिछले कुछ महीनों से UAE की जेल में बंद हैं। सेलिना को उनके बारे में कोई नई खबर भी नहीं मिल रही है। सेलिना अपने भाई की हालत को लेकर काफी परेशान हैं। उन्होंने हाल ही में इस बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने बताया कि उनके भाई विक्रांत को विदेश में किडनैप हुए 444 दिन हो गए हैं और उन्होंने अपने भाई की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
सेलिना ने अपने भाई के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा- "जंग के मैदान से लेकर जेल तक, यह एक भारतीय सैनिक का अनकहा दर्द है। मेरे भाई के बिना 444 दिन बीत चुके हैं। मेरे भाई मेजर विक्रांत कुमार जेटली (रिटायर्ड) को किडनैप हुए 1 साल, 2 महीने, 17 दिन, यानी कुल 443 दिन हो गए हैं। आठ महीने तक किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ, फिर पता चला कि उसे मिडिल ईस्ट में कहीं कैद कर लिया गया है। इस वजह से मेरी जिंदगी डर, उम्मीद और एक असहनीय खामोशी में कट रही है। मैं उसकी आवाज सुनने, उसका चेहरा देखने का इंतजार कर रही हूं। मुझे डर है कि उन्होंने उसके साथ क्या किया होगा। मुझे डर है क्योंकि मुझे पता है कि उसने आखिरी कॉल पर क्या कहा था। वो एक ऐसी कॉल थी जिसमें शब्दों से ज्यादा दर्द था। एक ऐसी कॉल जिसमें दुनिया को बताए गए सच से कहीं ज्यादा सच्चाई थी।"
आखिरी बार की गई कॉल
सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जब उन्होंने आखिरी बार अपने भाई से बात की थी, तो उसकी आवाज दर्द से भरी थी और वह आवाज आज भी उनके कानों में गूंज रही है। "मेरे पास जवाबों से ज्यादा सवाल हैं, हर पल बहुत डर लग रहा है। मेजर विक्रांत जेटली ने अपनी पूरी जवानी देश की सेवा में लगा दी। ड्यूटी के दौरान वह कई बार घायल भी हुए। अब, जब भारत एक ग्लोबल लीडर बनने की राह पर है, तो हमारे सैनिकों को विदेशों में निशाना बनाया जा रहा है। यह अब सिर्फ एक निजी मामला नहीं है। हमारे सैनिकों पर हमला करने का यह ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। क्या यह अब हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन रहा है? हमें यह सवाल पूछना चाहिए, जवाब मांगना चाहिए। हमें पीछे नहीं हटना चाहिए।"
सेलिना के भाई विक्रांत को क्यों गिरफ्तार किया गया? विक्रांत 2016 से UAE में रह रहे हैं। सेलिना ने हाल ही में कोर्ट को बताया कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए 2024 में गिरफ्तार किया गया था। सुनवाई के दौरान, दिल्ली हाई कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को विक्रांत को UAE में असरदार कानूनी मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में UAE में अपने भाई के लिए कानूनी मदद की भी मांग की थी।
