योगी आदित्यनाथ पर बनी मूवी के प्रमाणन पर सीबीएफसी अगले दो दिनों में फैसला करेगा। बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म मेकर द्वारा दायर पिटीशन के जवाब में सीबीएफसी ने कोर्ट में ये बात कही है।  

UP CM Yogi Adityanath Film Update : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म के लिए प्रमाणन की मांग वाली याचिकाओं पर सीबीएफसी दो दिन में फैसला करेगा । केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर बेस्ड फिल्म के निर्माताओं द्वारा सर्टिफिकेशन की मांग वाली याचिकाओं पर 48 Iघंटों में फैसला कर लिया जाएगा। 

हाई कोर्ट ने लगाई सेंसर बोर्ड को फटकार 

जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और नीला गोखले की बेंच ने शुरुआत में सेंसर बोर्ड को "अपने रवैए पर अड़े रहने" और नियमों में निर्धारित समय सीमा के भीतर आदेश पारित न करने के लिए फटकार लगाई। इस पर प्रतिवादी के वकीलो ने दो दिन के अंदर फिल्म से जुड़ मुद्दों पर फैसला लेने की बात कोर्ट के समक्ष कही है। 

योगी आदित्यनाथ के बचपन से सीएम बनने का सफर बताती फिल्म 

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ योगी फ़िल्म उत्तर प्रदेश (अब उत्तराखंड) के पहाड़ी इलाके के एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो जो आगे चलकर भारत के सबसे बड़े राज्य में राजनीति का धुरंधर बनता है। शांत, introvert बालक से एक योगी और फिर एक सुधारवादी ( reformist) राजनेता बनने के उसकी लाइफ की जर्नी को दिखाती है। उसके स्ट्रगल, साहसिक फैसलो और सख्त नेतृत्व के जरिए से, कहानी यह बताती है कि कैसे उसने चुनौतियों का सामना करते हुए अंततः भारत के सबसे बड़े राज्य का नेतृत्व किया।

Ajey: The Untold Story of a Yogi की स्टार कास्ट
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ योगी का डायरेक्शन रवींद्र गौतम ने किया है। इसका निर्माण सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले रितु मेंगी ने किया है। शांतनु गुप्ता की किताब "द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर" से इंस्पायर इस मूवी में अनंत जोशी ने उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है।