- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दीपिका पादुकोण के नए फोटोशूट ने मचाया तहलका, जानिए कौन सी मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर
दीपिका पादुकोण के नए फोटोशूट ने मचाया तहलका, जानिए कौन सी मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर खुलासा किया कि वो ग्लोबल स्टार की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। इन फोटोज में वो टाइम मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं। अब दीपिका के इस लुक को देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ओवरसाइज्ड आउटफिट में नजर आईं दीपिका
दीपिका ने इस फोटोशूट में बीज कलर का ओवरसाइज्ड सूट पहना था, जिसमें वो लेडी बॉस की तरह लग रही हैं। बले ही दीपिका का यह आउटफिट लूज फिटिंग का था, लेकिन इसकी खास बात ये थी कि इसमें उनका फिगर परफेक्ट दिख रहा था।
टाइम ने पहले दीपिका को 2 बार किया है सम्मानित
दीपिका पादुकोण टाइम के कवर पर नजर आने वाले रेयर इंडियन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। आपको बता दें पिछले साल ही दीपिका पादुकोण को सिनेमा में उनकी उपलब्धियों और मेंटल हेल्थ की फील्ड में उनके काम के लिए 'द टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड' से सम्मानित किया गया था। वो टाइम द्वारा दो बार सम्मानित होने वाली इकलौती भारतीय भी थीं।
लोग कर रहे दीपिका की जमकर तारीफ
दीपिका की इन फोटोज को देख लोग उन्हें ग्लोबल स्टार बनने की बधाई दे रहे हैं। वहीं उनके लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है। जहां फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने लिखा, 'दीपिका आप बहुत ज्यादा हार्डवर्किंग हो। बहुत-बहुत बधाई।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'दीपिका हमें आप पर बहुत प्राउड है।'
दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
दीपिका को आखिरी बार फिल्म 'पठान' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो 'द इंटर्न' और 'प्रोजेक्ट के' का भी हिस्सा हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।