- Home
- Entertianment
- Bollywood
- दीप्ति नवल पर लगा था सबसे गंदा काम करने का आरोप, सगाई के बाद हो गया था होने वाले पति का निधन
दीप्ति नवल पर लगा था सबसे गंदा काम करने का आरोप, सगाई के बाद हो गया था होने वाले पति का निधन
एंटरटेनमेंट डेस्क। दीप्ति नवल आज अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 3 फरवरी, 1952 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था ।दीप्ति ने अपनी फिल्मों में कई यादगार चरित्रों को जिया है। वे एक्ट्रेस होने के साथ कवियित्री, पेंटर और फोटोग्राफर भी हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
बचपन से था फिल्मों से लगाव
दीप्ति को बचपन से ही फिल्मों से लगाव रहा है, वे फिल्मों में कश्मीर को देकना बहुत पसंद करती थी। एक बार तो वो अकेले ही कश्मीर देखने घर से निकल पड़ी थीं। हालांकि वहीं पहुंचने से पहले ही वे पुलिस के की निगाहों में आ गईं थीं।
दीप्ति को पेंटिंग करना बहुत पसंद
दीप्ति को पेंटिंग करना बहुत पसंद है, उनकी बनाई गई पेंटिंग की एग्जीबिशन भी लग चुकी है। दीप्ति ने साल 1978 में रिलीज़ हुई फिल्म जुनून से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस मूवी को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
चश्मे बद्दूर ने दीप्ति को स्थापित
साल 1981 में रिलीज़ हुई फिल्म चश्मे बद्दूर ने दीप्ति को स्थापित कर दिया था। इस मूवी ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान दी।
विवादों से दूर रहीं दीप्ति
दीप्ति नवल से यूं तो कोई बड़ा विवाद नहीं जुड़ा है, लेकिन एक गलतफहमी की वजह से उन्हें समाज में सबसे घिनौना माने जाने वाला काम करने का आरोप लगा था।
सेक्स रैकेट ऑपरेट करने का लगा आरोप
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने जानकारी दी थी कि उन्होंने करियर के एकदम शुरुआती दौर में एक फ्लैट खरीदा था। इस दौरान वे अक्सर यहां पार्टियां करती रहती थी। उनसे मिलने जर्नलिस्ट भी आते थे, दोस्त और उनकी फील्ड से जुड़े कई लोग आते थे। ऐसे में फ्लैट के अन्य लोग उन्हें सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला समझने लगे थे।
सगाई के बाद हो गई थी होने वाले पति की मौत
वहीं दीप्ति ने आगे बताया कि उनकी गलती थी कि वे अपने पड़ोसियों से बहुत ज्यादा मिलती जुलती नहीं थी। इस वजह से यहां के लोगों ने मनगढ़ंत बातें स्प्रेड करना शुरु कर दिया था। वहीं एक अखबार ने तो उनके बारे में इस तरह की बात छाप दी थी । दीप्ति ने साल 1985 में फिल्म निर्देशक प्रकाश झा से शादी की लेकिन 2002 में डिवोर्स हो गया था। इसके बाद कथित तौर पर उन्होंने प्रसिध्द शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के पुत्र विनोद पंडित से सगाई भी कर ली थी, लेकिन दोनों शादी कर पाते इससे पहले ही विनोद पंडित का देहांत हो गया था।