सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इससे ठीक पहले इस फिल्म पर सेसर बोर्ड की कैंची चल गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म से शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के बीच फिल्माए गए लिपलॉक सीन पर कट लगा दिया है। फिल्म में जरूरी काटछांट के बाद बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है और 156 मिनट के रनटाइम के साथ रिलीज की मंजूरी दे दी है। CBFC की वेबसाइट के मुताबिक़, 'देवा' को सर्टिफिकेट 30 दिसंबर 2024 को मिल गया था। फिल्म को UA16+ सर्टिफिकेट दिया गया है और इसकी लंबाई 2 घंटे 36 मिनट 53 सेकंड रखी गई है।
काटकर 6 सेकंड किया गया ‘देवा’ का लिपलॉक
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'देवा' में कुल तीन मोडिफिकेशन कराए गए हैं। इनमें से एक है शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के बीच फिल्माया गया लिपलॉक सीन, जिसे CBFC ने छोटा करते हुए सिर्फ 6 सेकंड का कर दिया है। अन्य दो बदलाव जो कराए गए हैं, वे एक सीन में इस्तेमाल हुए अभद्र इशारे और कई अभद्र शब्दों के बारे में है, जिन्हें डायलॉग और सबटाइटल्स में हल्के शब्दों से बदल दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि मुंबई के फोर्ट एरिया में मौजूद हुतात्मा चौक के सन्दर्भ में CBFC ने मेकर्स ने स्पष्टीकरण भी मांगा था।
यह भी पढ़ें : 1700 करोड़ी Pushpa 2 के बाद अल्लू अर्जुन फिर धमाके को तैयार, यह होगी नई फिल्म
कब रिलीज हो रही शाहिद कपूर की 'देवा'
'देवा' एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रोशन एंड्रूज ने किया है। रोशन की यह पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा पवैल गुलाटी, प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी और कुब्रा सैत जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी। बात रोशन एंड्रूज की करें तो वे मूलरूप से मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर हैं। उन्होंने मलयालम में 2005 में फिल्म 'Udayananu Tharam' से डेब्यू किया था, जबकि उनकी दूसरी फिल्म 'नोटबुक'(2006) थी, जिसे दो फिल्मफेयर अवॉर्ड (बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर) मिले थे। वे 2015 में '36 Vayadhinile' से तमिल फिल्मों में भी डेब्यू कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : जनवरी में आईं ये चार 100 करोड़ी फिल्म, स्काई फोर्स ने मारी गजब छलांग