- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Tere Ishk Mein Day 1: धनुष-कृति सेनन की फिल्म का जलवा, पहले दिन छापे इतने नोट
Tere Ishk Mein Day 1: धनुष-कृति सेनन की फिल्म का जलवा, पहले दिन छापे इतने नोट
धनुष-कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में शुक्रवार को रिलीज हुई। डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। क्रिटिक्स ने फिल्म को मिले-जुले रिव्यू दिए। इसी बीच फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जो काफी दमदार है।

फिल्म तेरे इश्क में
सैयारा के बाद एक बार फिल्म सिनेमाघरों में जुनूनी लव स्टोरी देखने को मिल रही है। दरअसल, शुक्रवार को कृति सेनन और धनुष की फिल्म तेरे इश्क में रिलीज हुई। ये फिल्म प्यार और पागलपन की कहानी पर बेस्ड है, जिसे पसंद किया जा रहा है।
कृति सेनन-धनुष पहली बार साथ में
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में, में लीड रोल में साउथ एक्टर धनुष और कृति सेनन हैं। आपको बता दें कि दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है। वहीं, धनुष की ये चौथी हिंदी फिल्म हैं।
ये भी पढ़ें... Tere Ishk Mein OTT: धनुष-कृति सेनन की फिल्म कब-किस ओटीटी पर देखने मिलेगी, जानें
फिल्म तेरे इश्क में का कलेक्शन
फिल्म तेरे इश्क में के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस अपना जोरदार जलवा दिखाया और ताबड़तोड़ कमाई की।
तेरे इश्क में की पहले दिन की कमाई
sacnilk.com की रिपोर्ट के हिसाब से धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, इस आंकड़े में अभी और इजाफा होने की पूरी गुंजाइश हैं।
तेरे इश्क में ने तोड़े धनुष की 2 फिल्मों के रिकॉर्ड
तेरे इश्क में फिल्म ने धनुष की 2 हिंदी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनकी फिल्म रांझणा (2013) ने पहले दिन 5.03 करोड़ और शमिताभ (2015) ने 3.60 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म तेरे इश्क में की ऑक्यूपेंसी
फिल्म तेरे इश्क में की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो मॉर्निंग शो में 15.29 फीसदी, दोपहर के शो में 21.67 परसेंट और शाम के शो में 24.55 फीसदी, नाइट शो 41.56 परसेंट रही।
फिल्म तेरे इश्क में के बारे में
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में प्यार, जुनून और पागलपन से भरी एक लव स्टोरी हैं। दो प्यार करने वालो की जिंदगी में तूफान आता और फिर सबकुछ बदल जाता है। सालों बाद जब दोनों मिलते है तो कहानी में जोरदार ट्विस्ट आता है। फिल्म का क्लाइमैक्स इसकी जान है।
ये भी पढ़ें... Tere Ishk Mein Review: इश्क के जुनून में धनुष-कृति सेनन ने की हद पार, क्लाइमैक्स है मूवी की जान