- Home
- Entertainment
- Bollywood
- धर्मेंद्र की वो बेटी, जो तलाक के बाद अकेले पाल रही बेटियां, जानें कितनी है अमीर
धर्मेंद्र की वो बेटी, जो तलाक के बाद अकेले पाल रही बेटियां, जानें कितनी है अमीर
Dharmendra Daughter Esha Deol Property: ईशा देओल ने हाल ही में पति से तलाक के बाद की लाइफ और बेटियों की परवरिश को लेकर बात की थी। जानते हैं उनकी प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स के बारे में...

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईश देओल का पति भरत तख्तानी से तलाक हो गया है। तलाक के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आया और कैसे वे अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं, इस पर उन्होंने बात की।
ईशा देओल ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें सिंगल मदर कहलाना पसंद नहीं है। उन्होंने अपनी बेटियों को लेकर कहा कि उनके साथ उन्हें टाइम मैनेज करके चलना पड़ता है, ताकि वे उन्हें समय दे सके।
बता दें कि ईशा देओल ने शादी के करीब 12 सालों के बाद पति से तलाक लिया था। दोनों की लव मैरिज थी। शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट भी किया था।
ईशा देओल की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास करीब 15 करोड़ की संपत्ति है। उन्होंने दोबारा फिल्मों और वेब सीरीज में काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि फिल्में फ्लॉप होने की वजह से उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और घर बसा लिया था।
ईशा देओल के इनकम सोर्स की बात करें तो एंड्रोसमेंट और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कमाई करती है। इसके अलावा उन्होंने कई जगह पैसा भी इन्वेस्ट करके रखा है।
ईशा देओल ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। उन्होंने धूम, ना तुम जानो ना तुम, इंसान, नो एंट्री, प्यारे मोहन, युवा, कुछ तो है, दस जैसी फिल्मों में काम किया है।
ईशा देओल की वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल मार्च में उनकी फिल्म तुमको मेरी कसम रिलीज हुई। विक्रम भट्ट की इस फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा, अदनान खान, सुशांत सिंह लीड रोल में थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

