दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर, 2025 को निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री में शोक है। कई सेलेब्स उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने दुख जताते हुए उन्हें अपना बचपन का क्रश बताया।

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर, 2025 को निधन हो गया। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई के पवन हंस में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं इस बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, जो धरमजी और उनके परिवार के बेहद करीब थीं ने उनके निधन पर रिएक्ट किया।

सुनीता आहूजा के बचपन के क्रश थे धर्मेंद्र

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा, ‘मैं बहुत दुखी हूं, वो मेरे बचपन के क्रश थे। आखिरी बार हम गणेश चतुर्थी के दौरान उनसे मिलने गए थे। ईशा देओल ने हमें अपने घर पर आमंत्रित किया था और मैं और मेरा बेटा यश वहां गए थे। हम वहां धर्मेंद्र जी और हेमा जी से मिले। दो साल पहले, हमने एक मंच भी शेयर किया था और मैंने एक रियलिटी शो में धरमजी के साथ डांस किया था। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। धरमजी एक दिग्गज थे और इंडस्ट्री उन्हें निश्चित रूप से याद रखेगी। मातारानी उनकी आत्मा को शांति दे।’

ये भी पढ़ें..

Dharmendra का गुपचुप अंतिंम संस्कार कर देओल फैमिली ने उनसे छीने ये तीन अधिकार?

Dharmendra की मौत के बाद देओल परिवार से ये 7 सवाल पूछ रहे सोशल मीडिया यूजर्स

गोविंका और धर्मेंद्र ने किन फिल्मों में किया काम?

गोविंदा और धर्मेंद्र ने 'पाप को जला कर रख दूंगा', 'दादागिरी', 'जुल्म की हुकुमत', 'कौन करे कुर्बानी', जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था। जब गोविंदा धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के लिए आए तो वो काफी उदास नजर आए। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी काफी वायरल हुई। 

View post on Instagram

आपको बता दें कि धर्मेंद्र को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म इक्कीस में देख पाएंगे, जो 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी हैं।