की सेहत को लेकर चिंता बढ़ी है क्योंकि उनके घर के बाहर भारी सुरक्षा और एम्बुलेंस देखी गई। वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पर इलाज कर रहे हैं, जहां डॉक्टर और नर्स उनकी 24 घंटे देखरेख कर रहे हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र को लेकर एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है। वजह है उनके घर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था और एम्बुलेंस का देखा जाना। दरअसल, सोशल मीडिया पर 89 साल के धर्मेंद्र के घर के बाहर का एक वीडियो आया है, जिसमें एक एम्बुलेंस को घर के अंदर दाखिल होते देखा गया। वहीं सिक्योरिटी के लोग सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं। धर्मेंद्र का इलाज 12 नवम्बर से उनके जुहू स्थित घर पर ही चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 4 नर्स और एक डॉक्टर 24 घंटे उनकी निगरानी कर रहे हैं।

View post on Instagram

धर्मेंद्र के घर के बाहर पुलिस की एस्कार्ट गाड़ी भी

धर्मेंद्र की सेहत को लेकर मेडिकल ऑफिसर्स या फैमिली की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उनके घर के बाहर जो गतिविधियां हो रही हैं, वे चिंता बढ़ा रही हैं। ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, सुपरस्टार के घर के बाहर पुलिस की एस्कार्ट गाड़ी पहुंची है, जो कयासों को बल दे रही है। दूसरी ओर पवन हंस श्मशान घाट में आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई है। इसके गेट बंद कर दिए गए हैं और मुख्य द्वार पर पुलिस तैनात की गई है। इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि श्मशान घाट के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने इसे रुटीन चेकिंग बताया है। उनका कहना है कि वे फिलहाल किसी भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।