Dharmendra health update: 89 साल के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। परिवार के सामने होने से फैंस चिंतित हैं, लेकिन निधन की खबरें गलत हैं।
Dharmendra On Ventilator: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र की हालत नाजुक है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 89 साल के धर्मेन्द्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत गया है। उन्हे सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर आए थे और ICU में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। अस्पताल में उनकी हालत स्थिर चल रही थी। लेकिन बताया जा रहा है कि सोमवार को उनकी तबीयत एकदम से बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर लगाना पड़ा। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि धर्मेन्द्र का परिवार अस्पताल में ही मौजूद है और उनकी दोनों बेटियों को USA से मुंबई बुला लिया गया है। दूसरी ओर कुछ रिपोर्ट्स में उनके निधन का दावा भी किया गया। लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है।
धर्मेन्द्र-सनी देओल की टीम ने दी सेहत पर अपडेट
धर्मेन्द्र के निधन की अफवाह उड़ने के बाद उनकी टीम का रिएक्शन सामने आया है। इंडिया टुडे से बातचीत में ही-मैन की टीम ने ना केवल उनकी हेल्थ अपडेट दी, बल्की उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश की। टीम ने कहा, "वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।" वहीं सनी देओल की टीम ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, ''हमेशा की तरह यह अफवाह फैलाई जा रही हैं, सर की हालत में सुधार हो रहा है। वो निगरानी में हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।" इस बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “हम उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। ”’
यह भी पढ़ें : Dharmendra एक दिन में पी गए 12 बोतल शराब, क्या है वो रोचक किस्सा?
अक्टूबर में अस्पताल में भर्ती हुए धर्मेन्द्र
धर्मेन्द्र को अक्टूबर के आखिर में ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी वजह का खुलासा किया था। उन्होंने अस्पताल के हवाले से लिखा था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद एडमिट कराया गया था। हॉस्पिटल की ओर से उन्हें बताया गया था कि धर्मेन्द्र ICU में एडमिट हैं और चिंता कि कोई बाद नहीं है। अस्पताल ने यह भी बताया था कि ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट रात तक उनके सभी पैरामीटर सही थे। (पढ़ें पूरी खबर)
